अमरावतीमुख्य समाचार

फुले जयंती उत्साह से मनाई

लुंगे, सोलंके, बडगुजर, निरेकर का सत्कार

* शिल्पा राउत व्दारा आयोजन
अमरावती/दि.4- महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष शिल्पा राउत व्दारा रुख्मिणी नगर समर्थ कॉलोनी परिसर में क्रांतिज्योत सावित्री फुले की जयंती पर अभिवादन और कर्तव्यदक्ष महिलाओं का सत्कार पूर्व विधायक डॉ. सुनील देशमुख की उपस्थिति में आयोजित किया गया. डॉ. देशमुख के हस्ते डॉ. कविता सोलंके, वर्षा लुंगे, स्वाति बडगुजर, राधिका देशमुख, सुनंदा निरेकर का सत्कार किया गया. इस समय प्रदेश महासचिव किशोर बोरकर, महिला अध्यक्ष प्रा.डॉ. अंजली ठाकरे, प्रदेश महासचिव सुजाता झाडे, पूर्व नगरसेवक बंडू हिवसे, जयश्री डहाके की उपस्थिति रही.
* महिलाएं और युवतियां वेशभूषा में
कार्यक्रम हेतु परिसर की अनेक बालिकाएं, युवतियां, महिलाएं सावित्री फुले, मां जिजाउ व अन्य की वेशभूषा में आई थी. इस समय जयश्री वानखडे, कांचन खोडके, वंदना थोरात, अनिला काजी, शीतल देशमुख, आशा अघम, अंजली उघडे, आरती जाधव, मंगला खंडारे, मनीषा जगताप, वीणा भोयर, जयश्री देशमुख, बनकर, निमजे आदि की उपस्थिति रही.

Back to top button