मजदूरों से भरा पिकअप वाहन हुआ पलटी, 7 घायल
12 अन्य मजदूरों को प्राथमिक उपचार के बाद दी गई छुट्टी
* मोर्शी थाना क्षेत्र के तलनी फाटा की घटना
* आरोपी चालक था नशे में धूत
* सभी जख्मी मोर्शी निवासी, 7 अमरावती रेफर
मोर्शी/ दि. 30– खेत से मजदूर लेकर मोर्शी लौट रहा पिकअप वाहन चालक की लापरवाही से तलनी फाटा के मोड पर पलटी हो गया. इस हादसे में वाहन में सवार सभी 19 मजदूर घायल हो गए. इनमें से 7 मजदूरों की हालत गंभीर रहने से उन्हें अमरावती रेफर किया गया है. सभी घायल महिला मजदूर मोर्शी निवासी है. यह दुर्घटना सोमवार को अपरान्ह 4 बजे के दौरान घटित हुई. चालक नशे में धुत रहने से यह दुर्घटना होने की जानकारी है.
जानकारी के मुताबिक अमरावती रेफर किए गये घायल महिला मजदूरों के नाम लता ढोले, रेखा वानखडे, मनीषा जुमले, कमला इवनाथे, साधना गोडसे, ललिता शिरभाते और सविता जुवारी है. यह सभी घायल महिला मजदूर मोर्शी शहर के संभाजी नगर निवासी हैं. बताया जाता है के सोमवार की सुबह स्थानीय संभाजी नगर परिसर के 19 मजदूर तहसील के आसोना ग्राम में ईश्वर टिपरे के खेत मेें काम पर गये थे. वहां से पिंपलखुटा के पिकअप वाहन में यह सभी मजदूर अपरान्ह वापस लौट रहे थे. वाहन का चालक मोर्शी निवासी श्याम दलवी था. बताया जाता है कि चालक श्याम शराब के नशे में धूत था और वाहन अंधिगति से दौडा रहा था. तलनी फाटा के मोड पर वाहन अनियंत्रित होने से पलटी हो गया. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि वाहन में सवार सभी 19 मजदूर घायल हो गए. घायल मजदूरों में ज्यादातर महिलाओं का समावेश था. नागरिको की सहायता से सभी घायलों को मोर्शी उपजिला अस्पताल लाया गया. जहां 12 मजदूूरों को मामूली चोटे आने से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. लेकिन 7 महिला मजदूरों की हालत गंभीर रहने से उन्हें अमरावती रेफर किया गया है. जिला अस्पताल में उन पर उपचार जारी है. मोर्शी पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर वाहन जब्त कर लिया है.