महाराष्ट्रमुख्य समाचार

9 साल के मोदी राज में बदली देश की तस्वीर

सांसद डॉ. बोंडे ने किया पत्रवार्ता में दावा

* जिले में एक माह तक चलेगा मोदी जनसंपर्क अभियान
अमरावती/दि.30- वर्ष 2014 के मई माह में ही देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार बनी थी. उस समय देश में चारो ओर भ्रष्टाचार का बोलबाला था. साथ ही देश तमाम तरह की चुनौतियों से जुझ रहा था. लेकिन विगत 9 वर्ष के दौरान पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के साथ ही सरकार एवं प्रशासन को पारदर्शक व गतिमान बनाने का काम किया. इसके अलावा तमाम तरह की चुनौतियों का पार करते हुए इन 9 वर्षों के दौरान बडी तेजी के साथ विकास के पथ पर भी आगे बढ रहा है. ऐसे में कहा जा सकता है कि, इन 9 वर्षों के दौरान देश में आमूलचूल परिवर्तन हुआ है और देश की तस्वीर काफी हद तक बदल गई है. इस आशय का प्रतिपादन भाजपा नेता व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे द्बारा किया गया है.
आज यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने कहा कि, विगत 9 वर्षों के दौरान देश के लगभग सभी गांवों और समाज के लगभग सभी घटकों तक मोदी सरकार द्बारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ पहुंचा है. इसके अलावा पीएम मोदी के नेतृत्व में देश के लगभग सभी हिस्सों में मूलभूत सुविधाओं व बुनियादी ढांचों को मजबूत करने का काम किया गया है. ऐसे में मोदी सरकार द्बारा विगत 9 वर्षों के दौरान किए गए कामों की जानकारी को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी द्बारा 30 मई से 30 जून के दौरान एक माह तक पूरे देश में मोदी जनसंपर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है. इसके तहत अमरावती शहर सहित जिले में भी यह अभियान चलाया जाएगा.
इस अभियान के संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया गया कि, इस दौरान विकास रैली, सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर मीट, व्यापारी सम्मेलन, प्रबुद्ध नागरी सम्मेलन, लाभार्थी सम्मेलन, योग दिवस, संयुक्त मोर्चा सम्मेलन, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ स्नेहभोज व संवाद तथा घर-घर संपर्क अभियान जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसी अभियान के दौरान 23 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्बारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान देश भर के भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं तथा आम नागरिकों के साथ संवाद साधा जाएगा.
इस पत्रकार परिषद में भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर, जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी, प्रदेश पदाधिकारी जयंत डेहनकर, प्रा. रविंद्र खांडेकर, गजानन देशमुख व प्रा. रविंद्र कोल्हे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button