बुलढाणा में सुअरों की अफ्रिकन स्वाइन फिवर से मौत
ढाई माह में सैकडों सुअरों ने तोडा दम
बुलढाणा /दि.9- बुलढाणा शहर परिसर में विगत ढाई माह से सैकडों सुअरों की एक के बाद एक धडाधड मौते हो रही है. जिसे लेकर भोपाल स्थित नैशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाई सिक्यूरिटी एनिमल डिसिज नामक संस्था की रिपोर्ट प्राप्त हुई है. जिसके मुताबिक बुलढाणा शहर के सुअरों में अफ्रिकन स्वाइन फिवर नामक बीमारी का संक्रमण फैला हुआ है. जिसकी वजह से इन सुअरों की जान जा रही है. ऐसे में बुलढाणा शहर के 10 किमी के दायरे को प्रभावित क्षेत्र ग्राह्य मानते हुए पालिका के जरिए 10 सदस्यीय पथक द्बारा वराह नष्ट करने की प्रक्रिया शुरु की गई है. साथ ही अफ्रिकन स्वाइन फिवर के निर्मूलन हेतु इस परिसर का निर्जंतुकीकरण करने हेतु भी प्रक्रिया चलाई जा रही है. इसके अलावा इस क्षेत्र मेें जैव सुरक्षा की दृष्टि से उपाय योजना करने के निर्देश भी जिला पशु संवर्धन उपायुक्त कार्यालय को दिए गए है. साथ ही सभी होटल व्यवसायियों से आवाहन किया गया है कि, वे अपने होटल से निकलने वाला बांसी भोजन सुअरों को खाने हेतु ना डाले. क्योंकि यह भी संक्रमण फैलने की एक वजह हो सकता है.