अमरावतीमुख्य समाचार

मणिपुर लेआउट मेें धडाधड मर रहे सुअर

तीन दिनों में 39 सुअरों की मौत, कारण अज्ञात

अमरावती/दि.3- स्थानीय विदर्भ महाविद्यालय के पीछे स्थित मणिपुर लेआउट परिसर कुछ दिन पहले तेंदूए की दहशत के चलते चर्चा में बना हुआ था. वहीं अब इस परिसर में विगत तीन दिनों के दौरान एक के बाद एक करीब 39 सुअरों के मृत पाये जाने की वजह से अच्छा खासा हडकंप व्याप्त है. हालांकि अब तक इन सुअरों की मौतों का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है और सुअरों के शवों को मनपा की कचरा गाडी के जरिए उठाकर अन्यत्र ले जा चुका है. साथ ही मनपा के पशु वैद्यकीय विभाग द्वारा इन सुअरों के शवों से जरुरी सैंपल भी लिये जा चुके है. जिसकी रिपोर्ट मिलने का इंतजार किया जा रहा है. लेकिन इन सुअरों की मौतों को अफ्रिकन स्वाइन फिवर नामक संक्रामक बीमारी से जोडकर देखा जा रहा है, जो मुख्यत: सुअरों में ही फैलती है तथा कुछ दिन पहले ही इस बीमारी के लक्षण अचलपुर तहसील क्षेत्र के सुअरों में भी देखा गया था. ऐसे में अफ्रिकन स्वाइन फिवर के संभावित खतरे को देखते हुए मणिपुर लेआउट परिसर में सुअरों की वजह से अच्छा खासा हडकंप व्याप्त है.

Related Articles

Back to top button