जिले सहित राज्य में गुलाबी ठंड की दस्तक
पारा तेजी से लुढका, जल्द ही और बढ सकती है ठंड
-
महाबलेश्वर में तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस
अमरावती/प्रतिनिधि दि.22 – कुछ दिनों पूर्व तक जहां एक ओर गरमी और उमस ने आम लोगों का जीना मुहाल कर रखा था. वहीं अब बीती शाम से हलकी गुलाबी ठंड ने दस्तक देकर एक तरह से राहत देने का काम किया है. साथ ही तापमान के अचानक लुढक जाने के चलते ठंड के मौसम का आगाज भी हो गया है. ऋतुचक्र के हिसाब से मौसम में आये इस बदलाव के चलते अब यह स्पष्ट हो गया है कि, मान्सून की पूरी तरह से वापसी हो चुकी है और अब ठंडी का मौसम शुरू हो गया है तथा आगामी दिनों के दौरान तापमान में और भी अधिक गिरावट दर्ज होगी. जिसके चलते ठंडी का प्रमाण धीरे-धीरे बढता जायेगा.
बता दें कि, गत रोज अमरावती शहर सहित जिले में औसत न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके साथ ही राज्य के अन्य कई जिलों में भी पारा तेजी से लुढका. इस समय सबसे कम न्यूनतम तापमान राज्य के हिलस्टेशन महाबलेश्वर में है. जहां पर पारा 14.8 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा है. मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस समय भले ही दिन के समय धूप की थोडी-बहुत तपीश महसूस हो रही है. किंतु रात के समय चलनेवाली ठंडी हवाएं लोगों को काफी हद तक राहत प्रदान कर रही है. ठंडी हवाओं का यह प्रमाण आनेवाले दिनों में और भी अधिक बढ सकता है. जिसके चलते तापमान में और भी अधिक गिरावट दर्ज की जायेगी. मौसम विभाग ने बताया कि, राज्य में इस समय अधिकतम तापमान औसत स्तर के आसपास है. वहीं मध्य महाराष्ट्र के कुछ स्थानों पर न्यूनतम तापमान अब भी थोडा अधिक है. जबकि विदर्भ व मराठवाडा में कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान का स्तर औसत से कम है. इसके अलावा राज्य में अन्य सभी स्थानों पर अधिकतम व न्यूनतम तापमान की स्थिति औसत व अपेक्षित के आसपास है. इसके साथ ही यह अनुमान भी जताया गया है कि, 22 अक्तूबर को कोेंकण क्षेत्र में हलकी बारिश होने की संभावना है. वहीं विदर्भ सहित मध्य महाराष्ट्र व मराठवाडा में मौसम पूरी तरह से साफ व सूखा रहेगा.
-
राज्य के प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस)
अमरावती – 16.8
नागपुर – 17.7
पुणे – 17.0
जलगांव – 17.6
मुंबई – 24.5
महाबलेश्वर – 14.8
नासिक – 16.1
सातारा – 18.5
सोलापुर – 17.4
औरंगाबाद – 16.2
परभणी – 18.9
नांदेड – 18.0
बुलडाणा – 18.0