अमरावतीमुख्य समाचार

बंगाली बाबू से २० हजार में खरीदी देशी पिस्तौल व दो कारतूस

  • रतनगंज का आरोपी गिरफ्तार, एक दिन पुलिस कस्टडी में

  • हथियार तस्कर से जुडे लोगों की तलाश में गाडगे नगर पुलिस

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१७ – गुप्त सूचना के आधार पर गाडगे नगर पुलिस ने रतनगंज परिसर में छापा मारते हुए गोलू साहू नामक आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही पुलिस ने उसके पास से एक देशी पिस्तौल और दो qजदा कारतूस बरामद किये है. अदालत ने उसे एक दिन पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिये है. गोलू ने पुलिस को बताया कि बंगाली बाबू से उसने २० हजार रुपए में पिस्तौल और कारतूस खरीदे है. फिलहाल पुलिस गोलू से कडी पूछताछ कर रही है. हथियार तस्करी से जुडे आरोपियों की पुलिस व्दारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है, ऐसी जानकारी गाडगे नगर के थानेदार मनीष ठाकरे ने दी. जानकारी के अनुसार शहर में सिलाई कारखानों में बिहार व पश्चिम बंगाल के ६ हजार से अधिक कारिगर काम कर थे. वे लॉकडाउन लगने के बाद अपने घर वापस लौटने के लिए काफी परेशान थे. उनमें से एक के पास से आरोपी गोलू ने २० हजार रुपए में एक देशी पिस्तौल व दो qजदा कारतूस खरीदे थे. गोलू ने पुलिस को यह भी बताया कि बंगाली व्यक्ति को वापस जाने के लिए रुपयों की जरुरत थी. इसके कारण उसने अपने पास की देशी पिस्तौल बेची है. गोलू ने पुलिस को यह भी बताया कि अपने परिसर में रुतबा जमाए रखने के लिए पिस्तौल खरीदी थी. गोलू साहू को गिरफ्तार करने के बाद गोलू को स्थानीय न्यायालय में पेश किया गया. हथियार से जुडे मामले की गंभीरता को देखते हुए अदालत ने अधिक तहकीकात करने के लिए गोलू को एक दिन पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिये है. फिलहाल पुलिस गोलू से कडी पूछताछ कर रही है. पुलिस को उम्मीद है कि हथियार तस्करी से संबंधित और कई मामलों का पर्दाफाश हो सकता है.

Related Articles

Back to top button