देश दुनियामुख्य समाचार

पिस्तौल सप्लायर पुणे से दबोचा

हिंगोली फायरिंग प्रकरण

हिंगोली/दि. 8– भाजयुमो जिलाध्यक्ष पप्पू चव्हाण पर पिछले सप्ताह यहां जिला परिषद कार्यालय परिसर में हुए गोलीबार के सिलसिले में एसपी जी. श्रीधर के मार्गदर्शन में पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा. यह दोनों पुणे से पकडे गए. जिसमें सूत्रधार अक्षय इंदोरिया, ओम पवार और पिस्तौल सप्लाय करनेवाले मध्य प्रदेश रहनेवाले आरोपी सतीश कुशवाह का समावेश है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों को सादे कपडों में जाकर पकडा गया. उसे खबर मिली थी कि आरोपी एक निर्माण स्थल पर छुपे हैं. यह मगरपट्टा क्षेत्र में है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि जेल में अक्षय और सतीश की मुलाकात हुई थी. उसके बाद दोनों एक दूसरे के लगातार संपर्क में रहे. अपराध शाखा के सहायक निरीक्षक शिवसांब घेवारे, जमादार घेवारे, जमादार संभाजी लकूले, किशोर कातकडे, नरेंद्र सालवे, शेख जावेद ने आरोपियों को बडी होशयारी से दबोचा.

Related Articles

Back to top button