अमरावतीमुख्य समाचार

अंबादेवी एकवीरा मंदिर परिसर में पुलिस का कडा बंदोबस्त

आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने लगाए गए सीसीटीवी कैमरे

अमरावती/प्रतिनिधि दि.8 – नवरात्रौत्सव 7 अक्तूबर से पुलिस आयुक्तालय शहर व ग्रामीण भाग में शुरुआत होने के साथ ही श्री अंबादेवी व एकविरा देवी मंदिर दर्शनार्थियों के लिए शुरु कर दिया गया है. गत दो वर्षों से बंद मंदिर खुलने मंदिर में दर्शनार्थियों की भीड़ न हो, इसके लिए बड़े पैमाने पर पुलिस बंदोबस्त लगाया गया है.
पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने अंबादेवी व एकवीरा देवी मंदिर देवस्थान को भेंट देकर वहां के पुलिस बंदोबस्त की समीक्षा ली. उन्होंने संपूर्ण सीसीटीवी कैमेरा, पार्किंग व्यवस्था, दर्शनार्थियों का मार्ग आदि स्थानों की जांच कर दोनों मंदिर के ट्रस्टी/प्रशासन को महिलाओं के सोने के गहने चोरी न हो व छेड़खानी न हो इसलिए सीसीटीवी कैमेरा यह भीड़ वाली जगह पर लगाने, सीसीटीवी फुटेज अधिक दिनों तक जमा रखने व संस्थान की दूकानों के वाहन दूकान के सामने खड़े न रखते हुए इन वाहनों को पार्किंग में रखने बाबत सूचना दी. इसके साथ ही दर्शनार्थी अधिक समय तक मंदिर में खड़े न रहे व मास्क लगाकर मंदिर में प्रवेश करेंगे, इसकी देखरेख के लिए स्वयंसेवक रखने की सूचना उन्होंने दी.
इसके साथ ही बंदोबस्त अधिकारी को अंबादेवी व एकवीरा देवी मंदिर मार्ग पर यातायात प्रभावित न हो, इसके लिए बॅरिकेट्स लगाने, नेहरु मैदान व उड़ान पुल के नीचे पार्किंग करने,मंदिर मार्ग पर फेरीवाले, चिल्लर वस्तु विक्रेताओं के नियोजन करने बाबत सूचना दी गई. दर्शन के लिए आते समय विविध मार्ग पर किसी भी प्रकार की अनुचित घटना न हो, इसके लिए अपराध शाखा के गश्त पथक की तरह सभी पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले बीट मार्शल दामिनी पथक, सी.आर. मोबाईल, नाईट गस्त अधिकारी को लगातार गश्त करने बाबत सूचना दी गई है. इसके अलावा अंबादेवी व एकवीरा देवी मंदिर परिसर में बंदोबस्त के लिए एक डीसीपी, एक एसीपी, आठ पुलिस निरीक्षक, 19 पुलिस उपनिरीक्षक, 115 पुलिसकर्मी, 80 होमगार्डस के अलावा एसआरपीएफ के 5 सेक्शन तैनात किए गए है.

Related Articles

Back to top button