मेरा राजनीतिक जीवन खत्म करने की साजीश
-
पालकमंत्री यशोमति ने लगाया विपक्षियों पर आरोप
-
न्यायालयीन प्रक्रिया का हमेशा सम्मान करने की बात कही
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१६ – कांग्रेस की वरिष्ठ नेता तथा महाविकास आघाडी सरकार में महिला व बालविकास मंत्री रहने के साथ ही अमरावती जिले की पालकमंत्री रहनेवाली यशोमति ठाकुर को गत रोज आठ वर्ष पुराने मामले में जिला व सत्र अदालत द्वारा तीन माह की कैद व आर्थिक जुर्माने की सजा सुनाये जाने के साथ ही विपक्षी दलों ने उन्हें जमकर आडे हाथ लेना शुरू किया है. जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने कहा कि, वे हमेशा ही न्यायालयीन प्रक्रिया का सम्मान करती आयी है और उनका संघर्ष आगे भी जारी रहेगा. लेकिन अदालती फैसले की आड लेकर विपक्ष उनका राजनीतिक जीवन समाप्त करना चाहता है. लेकिन वे हार नहीं मानेंगी. इस संदर्भ में पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने कहा कि, उनके द्वारा इस्तीफा दिये जाने का सवाल ही नहीं उठता. लेकिन अब इस मामले को लेकर भाजपावाले एक महिला के पीछे हाथ धोकर पड जायेंगे, क्योंकि उनके पास केवल इतना ही काम है. उन्होंने कहा कि, उनकी भाजपा के साथ वैचारिक लडाई है, और भाजपावाले उनकी राजनीतिक जीवन खत्म करने का प्रयास कर रहे है. लेकिन वे हार नहीं मानेंगी.