अमरावतीमुख्य समाचार
चिखलदरा स्थित गणपति संग्रालय में पार्षद के हाथों हुआ वृक्षारोपण
2,200 अलग-अलग मुद्रावाले गणपति का बन रहा संग्रहालय
चिखलदरा/दि.24 – चिखलदरा लगत के मोथा गांव में बन रहे तीन एकड के परिसर में स्थित गणपति संग्रहालय की निर्मिती खुद अकोला के प्रदीप नंद द्बारा की जा रही है. जिसमें करीब 2200 अलग-अलग मुद्रा के गणपति की स्थापना की जायेगी. जो कि चिखलदरा आनेवाले पर्यटकों के लिये एक आकर्षन का केंद्र बनेगी. जिसे जल्द ही शुरु करने का मनोगत इस निर्माण की व्यवस्था देखनेवाले इस्माईल भाई ने व्यक्त की तथा आज इस परिसर में करीब 100 वृक्ष लगाये गये. जिसका उद्घाटन पार्षद विजया सोमवंशी के हाथों से बड का पेड लगाकर शुरुवात की गई.
इस समय तहसीलदार माया माने पुलिस उपनिरिक्षक शहाजी रुपराव, पूर्व पार्षद राजेंद्र सिंह सोमवंशी, न. पा. उपाध्यक्ष अब्दूल भाई, पार्षद सुषमा मालवीय, विन्सेन्ट चंदामी, मोहसीन शेख, विजय मोहरीर, माधव देशमुख आदि ने इस समय वृक्षारोपण किया.