अमरावतीमुख्य समाचार

पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के जन्मदिन पर वृक्षारोपण

श्रमदान के माध्यम से परिसर की सफाई भी की गई

अमरावती/प्रतिनिधि दि. 22 – राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री व विरोधी पक्षनेता देवेंद्र फडणवीस के जन्मदिवस पर गुरुवार को सायन्सकोर मैदान परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसके अलावा श्रमदान के माध्यम से संपूर्ण परिसर की साफसफाई व प्लास्टिक मुक्त अभियान भी चलाया गया. बढ रहे प्रदुषण व कोरोना की पार्श्वभूमि पर ऑक्सीजन निर्माण करने वाले स्त्रोत पेड होते है. इसकी महत्ता को जानते हुए संकल्प प्रतिष्ठान के अध्यक्ष डॉ.अविनाश चौधरी व पार्षद डॉ.प्रणय कुलकर्णी के मार्गदर्शन में संपूर्ण अभियान चलाया गया. कार्यक्रम में बतौर अतिथि के रुप में महापौर चेतन गावंडे का भी मार्गदर्शन मिला.
इस समय मनपा सभागृह नेता तुषार भारतीय, दिनेश सूर्यवंशी, भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर ने भी देवेंद्र फडणवीस को लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त की. वृक्षारोपण से पूर्व प्रत्येक वृक्ष की उपयुक्तता को जांचा परखा गया. सायन्सकोर मैदान पर सुभाष भावे के मार्गदर्शन में उपस्थित मान्यवरों के हाथों पौधारोपण किया गया. कार्यक्रम में मुन्ना भार्गव, डॉ.रोहित कलोती, मिलिंद डोंगरकर, संदीप गोडबोले, डॉ.श्रीकांत देशमुख, डॉ.सुरेश सावेदकर, डॉ.ऋषिकेश सावदेकर, प्रशांत शेगोकार, अन्ना डाके, डॉ.वासनकर, लता देशमुख, राधा चौधरी, नागेश तेलगोटे, महेश नलवडे, नारायण बावस्कर, मनपा सभापति सचिन रासने, गजानन देशमुख, आकाश मोरे, प्रफुल्ल यावले, पाबले, डहाके आदि मौजूद थे. इस दौरान हरित अमरावती, स्वच्छ अमरावती का संकल्प लेकर शहर के अन्य बगीचों के सौंदर्यीकरण, वृक्षारोपण व स्वच्छता अभियान का भी संकल्प लिया गया. इस दौरान जिप अध्यक्ष अनिल देशमुख व सायन्सकोर स्कूल के मुख्याध्यापक दिलीप पारोकार का भी विशेष आभार माना गया.

Back to top button