मुख्य समाचारविदर्भ

ताडोबा के बफर जोन में संगीत बजाना पर्यटकों को पडा महंगा

वनविभाग की कडी कार्रवाई

* परप्रांतीय वाहन को जंगल के बाहर निकाला
चंद्रपुर/दि.27- ताडोबा के बफर जोन में सडक किनारे गाडी रोककर संगीत लगाकर पार्टी करना परप्रांतीय पर्यटकों को काफी महंगा पडा. इस घटना में वनपरिक्षेत्र अधिकारी मोहर्ली (बफर) संतोष थिपे ने संबंधित वाहन चालक से 5 हजार रुपए जुर्माना वसूल कर तत्काल जंगल के बाहर का रास्ता दिखा दिया.
विदर्भ के विख्यात ताडोबा अंधारी व्याघ्र प्रकल्प के मोहर्ली पद्मापुर मार्ग से जाते समय परप्रांतीय पर्यटकों के दो चारपहिया वाहन ताडोबा बफर सफारी के मार्ग पर सडक किनारे उतरकर बडी आवाज में फिल्मी गीत बजाते हुए पार्टी करते वहां के स्थानीय गाइड व चालक को दिखाई दिए. उन्होंने तत्काल मोहर्ली वनपरिक्षेत्र कार्यालय को इसकी जानकारी दी. जानकारी मिलते ही वनपरिक्षेत्र अधिकारी संतोष थिपे के नेतृत्व में वनविभाग का दल तत्काल घटनास्थल आ पहुंचा. जिस परिसर मे दिन दहाडे बाघ सडक से चलते दिखाई देते है ऐसे संवेदनशील परिसर में गाडी के नीचे उतरकर संगीत की धुन पर पार्टी शुरु थी. इस प्रकरण में 5 हजार रुपए जुर्माना वसूल कर सभी पर्यटकों को जंगल के बाहर निकाल दिया.

Related Articles

Back to top button