अमरावतीमुख्य समाचार

जिले के ग्रामीण इलाकों में फैल रहे संक्रमण पर पीएम मोदी ने जतायी चिंता

  •  वीडियो कांफ्रेंसिंग में जिलाधीश नवाल को दिये आवश्यक निर्देश

  •  कोविड नियंत्रण हेतु हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया

  •  शहरी क्षेत्र की स्थिति पर जताया समाधान

अमरावती/प्रतिनिधि दि.20 – कोविड संक्रमण की भीषण स्थिति का सामना कर रहे अलग-अलग जिलों के जिलाधीशों से पीएम मोदी द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संवाद साधने का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा. इसके तहत उन्होंने बुधवार को अमरावती के जिलाधीश शैलेश नवाल सहित महाराष्ट्र एवं अन्य राज्यों के करीब 50 जिलाधिकारियोें के साथ कोविड संक्रमण एवं कोविड प्रतिबंधात्मक उपाय योजनाओें को लेकर चर्चा की.
इस वीडियो कांफ्रेंसिंग में अमरावती के जिलाधीश शैलेश नवाल द्वारा जिले की स्थिति के बारे में अवगत कराये जाने के बाद पीएम मोदी ने जहां एक ओर अमरावती के शहरी इलाकोें में संक्रमण की स्थिति नियंत्रित होने पर समाधान जताया. वहीं जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार फैल रहे कोरोना संक्रमण तथा दिनोंदिन बढ रही कोविड संक्रमितों एवं संक्रमण के चलते होनेवाली मौतों की संख्या पर चिंता भी जतायी. साथ ही उन्होंने जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड संक्रमण की स्थिति को जल्द से जल्द नियंत्रित करने हेतु तमाम आवश्यक उपाय किये जाने का निर्देश देते हुए कहा कि, इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा अपनी ओर से हरसंभव सहायता उपलब्ध करायी जायेगी. इसके साथ ही पीएम मोदी ने इस वीडियो कांफ्रेंसिंग में शामिल अन्य जिलाधीशों से भी उनके कार्यक्षेत्रों को लेकर जानकारी प्राप्त की और कोविड के संक्रमण को नियंत्रित करने हेतु किये जा रहे उपाय योजनाओं के परिणामोें पर भी चर्चा की.

Related Articles

Back to top button