देश दुनियामुख्य समाचार

पीएम मोदी टीवी और रेडियो पर बोलते हैं, लेकिन सभागृह में नहीं

मल्लिकार्जुन खरगे की तिखी टिप्पणी

नई दिल्ली/दि.21– विपक्ष के सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर संसद में आज फिर हंगामा होने की संभावना है. पिछले तीन दिनों से जारी हंगामे के कारण 141 विपक्ष के सांसदों को शेष शीतकालीन अधिवेशन से निलंबित किया गया है. इस कार्रवाई के विरोध में आज विपक्ष ने संसद परिषद से विजय चौक तक पदयात्रा निकालकर सांसदों के निलंबन की कार्रवाई के विरोध में निषेध किया.
सांसदों के निलंबन के विरोध में विपक्ष के सांसदों ने आंदोलन किया. इस अवसर पर पत्रकारों से संवाद करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. नरेंद्र मोदी टीवी और रेडियों पर बोलते हैं लेकिन सभागृह में नहीं, ऐसी टिप्पणी भी उन्होंने की. साथ ही संसद की घूसपैठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले यही हमारी मांग रहने की बात मल्लिकार्जुन खरगे ने की. संसद के दोनों सभागृह से सोमवार को 78 सांसदों को निलंबित करने की बात मंगलवार को कामकाज में रुकावट लाने के प्रकरण में लोकसभा से और 49 सांसदों को निलंबित किया गया है. इस कारण दोनों सभागृह के निलंबित सांसदों की कुल संख्या 141 पर पहुंची हैं. निलंबित सांसदों में नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारुख अब्दुल्ला, कांग्रेस नेता शशी थरुर, एनसीपी की सुप्रिया सुले, अमोल कोल्हे आदि का समावेश है. संसदीय कामकाज मंत्री प्रल्हाद जोशी ने सांसदों के निलंबन का प्रस्ताव रखते हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों के कारण विपक्ष के सांसद निराश रहने का अरोप किया.

Related Articles

Back to top button