20 मई को जिलाधीश नवाल से चर्चा करेंगे पीएम मोदी
वीडिया कांफ्रेंसिंग के जरिये कोविड संक्रमण की स्थिति जानेंगे
अमरावती/प्रतिनिधि दि.15 – इस समय अमरावती जिले में कोविड संक्रमण की रफ्तार काफी तेज है. ऐसे में अमरावती जिले में कोविड-19 की स्थिति को जानने हेतु आगामी 20 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जिलाधीश शैलेश नवाल से संवाद साधेंगे और अब तक कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने हेतु किये गये कामों के बारे में जानकारी भी हासिल करेेंगे. इस बात की पुष्टि निवासी उपजिलाधीश डॉ. नितीन व्यवहारे द्वारा की गई है.
उल्लेखनीय है कि, राज्य में कई जिले कोविड संक्रमण के लिहाज से ‘हॉट स्पॉट’ साबित हो चुके है. जिसके चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसे सभी जिलों के जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संवाद साधने का निर्णय लिया है. जिसके लिए 20 मई की तारीख तय की गई है. ऐसी जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय से बतायी गयी है.
ज्ञात रहें कि, अमरावती जिले में शुक्रवार तक 80 हजार 658 कोविड संक्रमित मरीज पाये जा चुके है. जिसमें से 1 हजार 213 मरीजों की मौत हो चुकी है. साथ ही इन दिनोें जिले के ग्रामीण इलाकों में कोविड संक्रमण की रफ्तार काफी तेज हो चुकी है. ऐसे में सरकार द्वारा कोविड नियंत्रण हेतु जारी दिशानिर्देशों का पालन हो रहा है अथवा नहीं, इसकी जानकारी लेने हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिलाधीश नवाल से चर्चा करेंगे. ऐसे में इस समय जिला प्रशासन द्वारा विगत एक वर्ष के दौरान कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने हेतु किये गये कामों की विस्तृत जानकारी संकलित कर रहा है.