अमरावतीमुख्य समाचार

निमोनिया प्रतिबंधात्मक टीकाकरण जल्द होगा शुरू

ग्रामीण स्वास्थ्य विभाग की जानकारी

अमरावती/दि.५ – निमोनिया प्रतिबंध के लिए महत्वपूर्ण रहनेवाले पीसीवी यह टीका जल्द ही उपलब्ध किया जाएगा. जिसके बाद संपूर्ण टीकाकरण किया जाएगा. यह जानकारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिलीप रणमले ने दी.
बतो दें कि निमोनिया से पांच वर्ष के भीतरवाले बच्चों में मृत्यु का प्रमाण काफी बडा है. बाल मृत्यु में से १५ फीसदी बाल मृत्यु निमोनिया से हो रहे है. इसी पार्श्वभूमि पर टीकाकरण तेजी से चलाया जाएगा. यह टीका सर्वत्र निशुल्क उपलब्ध कराकर दिया जा रहा है.
नियमित टीकाकरण में आज तक जन्म लेनेवाले, हैपटायटीस बी, पोलियो, पोलियो, पेन्टावैलंट, ओपीवी व आयपीवी, एमआर, जेई, डीपीटी, टीडी, रोटा वायरस आदि को लेकर टीकाकरण शासकीय अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उपकेंद्र के माध्यम से होत है. इस टीकाकरण में अब पीसीवी टीका भी शामिल हो गया है. सरकारी स्वास्थ्य यंत्रणओं द्वारा छह सप्ताह के बच्चो को पहला डोज, १४ सप्ताह आयू के बच्चों को दूसरा डोज व ९ महीना पूर्ण होने के बाद तीसरा डोज दिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button