महाराष्ट्रमुख्य समाचार

मंत्रालय के सामने विष प्राशन, दूसरी महिला की भी मृत्यु

मुंबई/दि.4- मंत्रालय के सामने विष प्राशन कर शासन-प्रशासन का विरोध कर रही दूसरी महिला संगीता डवरे का भी पुणे के ससुन अस्पताल में निधन हो गया. संगीता के पति नवी मुंबई पुलिस दल में कार्यरत है. उनका अपघात के बाद डॉक्टर्स ने ठीक से उपचार नहीं किया था. डॉक्टर्स पर कार्रवाई की मांग को लेकर संगीता डवरे ने प्रशासन के कई चक्कर काटे आखिर गत 27 मार्च को मंत्रालय के सामने विष प्राशन कर लिया. इससे पहले भी एक प्रदर्शनकारी महिला की मृत्यु हो गई है. उसका नाम बीड की शीतल गादेकर है. पुणे के दिव्यांग रमेश मोहिते का उपचार शुरु है.

Back to top button