अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

शहर और जिले में 1445 जगहों पर पोला

खाकी ने लगाया तगडा बंदोबस्त

* देहातों में उत्साह स्वाभाविक रुप से अधिक
अमरावती/दि. 2 – शहर, उससे सटे देहाती क्षेत्र सहित जिले में आज 1445 स्थानों पर पोला भरेगा. जिसके लिए पुलिस ने होमगार्ड की सहायता लेकर व्यापक बंदोबस्त तैनात किया है. ताकि, त्यौहार शांति और सुव्यवस्थित रुप से मनाया जा सके. पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि, थाना स्तर पर बंदोबस्त लगाने के साथ होमगार्ड की मदद ली गई है. शहरी क्षेत्रों में 22 और वलगांव, बडनेरा, भातकुली एवं नांदगांव पेठ में 128 जगहों पर पोला भरने जा रहा है.
* देहातो में जोरदार उत्साह
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के सूत्रों ने बताया कि, गावों में 1295 जगहों पर बैल पोला भरेगा. जिसमें सर्वाधिक 168 स्थानों पर धारणी में, चिखलदरा में 112, खल्लार में 73, येवदा में 54, तलेगांव में 40, शिरखेड में 40, आसेगांव में 55, चांदुर बाजार में 52, चांदुर रेलवे में 38 जगहों पर पोले की धूमधाम रहनेवाली है. पोले में किसान अपने साथी वृषभ को खूब सजाकर लाते हैं. उनका पूजन होता है, मिष्ठान्न खिलाया जाता है.

Back to top button