अमरावतीमुख्य समाचार

शहर सहित जिले में कहीं पर भी नहीं भरेगा पोला

हर ओर रहेगा कडा पुलिस बंदोबस्त

  • ग्रामीण क्षेत्रों में बंदोबस्त के विशेष इंतजाम

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१७ – पोला पर्व को किसानों का बेहद महत्वपूर्ण त्यौहार माना जाता है और इस पर्व पर अमरावती के शहरी इलाकों को छोडकर जिले में ११२० स्थानों पर पोला भरता है. साथ ही बडा पोला के दूसरे दिन जगह-जगह तान्हा पोला मनाने के साथ ही पोले की कर भी बडी धुमधाम से मनायी जाती है. लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए जिले में कही पर भी सार्वजनिक व सामूहिक रूप से पोला नहीं मनाया जायेगा. वहीं ग्रामीण इलाकों के ३१ पुलिस थाना क्षेत्रों में स्ट्रेकिंग फोर्स की ११ बटालियन व रैपीड ए्नशन फोर्स के पांच पथक तैनात करने के साथ ही ४०० होमगार्ड की ड्युटी लगायी गयी है, ताकि कानून व व्यवस्था की स्थिति को बनाया रखा जाये. वहीं दूसरी अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत अमरावती शहर के नेहरू मैदान, दशहरा मैदान व रूरल ग्राउंड पर पोले के उपलक्ष्य में सामूहिक पोला आयोजीत किया जाता था. साथ ही तान्हा पोला के उपलक्ष्य में वडाली ग्राउंड, भाजीबाजार मैदान और बडनेरा के चावडी मैदान पर छोटे बच्चों के लिए तान्हा पोला जत्रा आयोजीत की जाती थी. लेकिन इस बार इनमें से एक भी आयोजन को अनुमति नहीं दी गई है. साथ ही अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय के सभी दस पुलिस थाना क्षेत्रों में पोला एवं तान्हा पोला के अवसर पर कडा पुलिस बंदोबस्त लगाने का नियोजन किया गया है.

Related Articles

Back to top button