अमरावतीमुख्य समाचार

घर में खेले जा रहे जुए पर पुलिस की कार्रवाई

आठ लोगों को लिया हिरासत में

  • १ लाख ५५ हजार ८२० रूपये का जुआ पकडा

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१९ – पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के पदभार संभालने के बाद से ही पुलिस प्रशासन ने अवैध व्यवसाय में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का सिलसिला आरंभ कर दिया है. आज अपराध शाखा की टीम ने पन्नालाल नगर में एक घर में खेले जा रहे जुए पर छापामार कार्रवाई की. अपराध शाखा टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि, पन्नालाल नगर में रहनेवाले भूपेंद्र ठाकुर के घर में जुआ खेला जा रहा है.
इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा दिये गये संचारबंदी के आदेशों का भी उल्लंघन किये जाने की जानकारी मिली है. इसके बाद अपराध शाखा की टीम ने भूपेंद्र ठाकुर के घर में खेले जा रहे जुए पर छापामार कार्रवाई की. इस दौरान ८ जुआरियों को हिरासत में लिया. इनमें दस्तुरनगर निवासी शैलेश घोंगडे, फ्रेजरपुरा में रहनेवाले विष्णु काले, रतनगंज निवासी समीरखान वाजीद खान, बालाजी प्लॉट में रहनेवाले मनीष यादव मसानगंज में रहनेवाले संजय सारसर, महेंद्र कालोनी के गौरव मोरे, फ्रेजरपुरा के प्रमोद शेंडे और पन्नालाल नगर निवासी भूपेंद्र ठाकुर को हिरासत में लिया गया. इस दौरान आरोपियों के पास से १ लाख १२ हजार रूपये नकद, ६ मोबाईल मूल्य ४३ हजार व अन्य जुआ सामग्री मूल्य ६२० रूपये, कुल १ लाख ५५ हजार ८२० रूपयों का माल जप्त किया गया. जुआरियों के खिलाफ धारा १८८, २६९, २७०, २७१, उपधारा ३, महामारी प्रतिबंध अधिनियम की उपधारा ४,५ व जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है.

Related Articles

Back to top button