मास्क नहीं लगानेवालों पर होगी पुलिस कार्रवाई
सीपी डॉ. आरती सिंह ने जारी की सख्त व स्पष्ट चेतावनी
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१८ – इस समय जहां एक ओर रोजाना ही ३०० से ४०० लोग कोरोना संक्रमित पाये जा रहे है और कोरोना संक्रमितों का आंकडा १० हजार के स्तर को पार कर गया है, वहीं दूसरी ओर लोगबाग इस बीमारी के खतरे को लेकर काफी हद तक लापरवाह व बेफिक्र हो गये है तथा घर से बाहर निकलते समय सार्वजनिक स्थानों एवं भीडभाड में जाते समय अपने चेहरे पर मास्क नहीं लगाते. इस बात के मद्देनजर शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह (Dr. Aarti Singh) ने गत रोज सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि, शहर में महामारी प्रतिबंधक कानून, आपत्ति व्यवस्थापन अधिनियम एवं संचारबंदी कानून लागू है. जिसका उल्लंघन कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और नियमों का उल्लंघन करनेवाले लोगों के खिलाफ सख्त एवं कडी कार्रवाई की जायेगी. अपने वीडियो संदेश में सीपी डॉ. आरती सिंह ने सभी शहरवासियों से अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूक एवं सजग रहने का आवाहन करते हुए कहा कि, हर कोई अपने किसी भी कामकाज के लिए घर से बाहर निकलते समय अपने चेहरे पर मास्क लगाकर ही बाहर निकले और यदि बाहर निकलना बहुत ज्यादा जरूरी न हो तो बाहर निकलने की बजाय घर पर ही रहे.
उन्होंने कहा कि, इस समय लोगोें की सुरक्षा हेतु पुलिस अधिकारी व कर्मचारी चौबीसौ घंटे अपने घरों से बाहर रहते हुए ड्यूटी कर रहे है. अत: आप अपने घर में रहकर पुलिस सहित प्रशासन एवं डॉक्टरों का साथ दें. बिना मास्क लगाये घर से बाहर निकलनेवालों और सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ पुलिस की ओर से कडी कार्रवाई की जायेगी. इस आशय की चेतावनी देते हुए पुलिस आयुक्त डॉ. सिंह ने निवेदन किया कि, अमरावतीवासी पुलिस को ऐसी कार्रवाई करने का मौका न दे, क्योकि हमारा फोकस लोगोें के खिलाफ कार्रवाई करने पर नहीं बल्कि उन्हें पूरी तरह से सुरक्षित रखने पर है.