किसान आंदोलन की पृष्ठभूमि पर पुलिस अलर्ट
26 जनवरी पर पहली बार शहर में कडा पुलिस बंदोबस्त
-
आज रात से ही सभी 10 थाना क्षेत्र में नाकाबंदी
-
शहर में दाखिल होने वाले हर वाहन की होगी तलाशी
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२५ – कृषि कानून के खिलाफ पिछले दो महिने से दिल्ली में विविध किसान संगठनों का आंदोलन चल रहा है. इन संगठनों ने कल दिल्ली में विशाल ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया है. इसी बीच दिल्ली पुलिस ने देश में इस ट्रैक्टर रैली के आड में आंदोलनकारियों को उत्तेजित करने वाले 308 पाकिस्तानी टि्वटर हैंडल पकडे है. किसानों के इन्हीं आंदोलन के मद्देनजर इस बार अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय पुलिस भी अलर्ट हो चुकी है. कल प्रजासत्ताक दिन के अवसर पर सुबह 6 बजे से शहर के सभी 10 थाना क्षेत्रों के तहत कडा पुलिस बंदोबस्त लगाया जाएगा. साथ ही आज रात से शहर पुलिस आयुक्तालय के सभी 10 थाना क्षेत्र में नाकाबंदी कर शहर में आने वाले सभी वाहनों की तलाशी लेने के निर्देश पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने जारी किये है.
उल्लेखनीय है कि गणतंत्र दिन पर हर वर्ष ही शहर पुलिस का दल चौकना रहता है, लेकिन इस बार पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह के मार्गदर्शन में 2 पुलिस उपायुक्त, 2 सहायक पुलिस आयुक्त, 9 पुलिस निरीक्षक, 17 पुलिस उपनिरीक्षक, 336 पुलिस कर्मचारी और 100 ट्राफिक पुलिस के जवान शहर में तैनात किये जाएंगे. कल 26 जनवरी को सुबह 6 बजे से यह बंदोबस्त तैनात किया जाएगा. साथ ही आयुक्तालय पुलिस के सभी 10 थाना क्षेत्र के तहत आज रात से नाकाबंदी लगाई जाएगी. शहर में आने वाले सभी वाहनों की तलाशी लेने के निर्देश दिये गए है.