अमरावतीमुख्य समाचार

पुलिस व मनपा करेंगी यातायात पर संयुक्त काम

पुलिस आयुक्त ने ली निगमायुक्त के साथ बैठक

  • पार्किंग जोन, हॉकर्स जोन तैयार होंगे

  • भारी वाहनों के प्रवेश पर नियम बनेंगे, बंद ट्राफिक सिग्नल शुरु होेंगे

अमरावती प्रतिनिधि/दि. 7 – पुलिस आयुक्तालय में पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने आज मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे के साथ एक बैठक लेकर शहर के यातायात के ठीक करने के लिए विशेष चर्चा की. जल्द ही शहर में वाहन पार्किंग जोन, हॉकर्स जोन तैयार किये जाएंगे. शहर में भारी वाहनों के प्रवेश को लेकर नियम तय करेंगे. साथ ही शहर के प्रमुख चौराहों पर बंद यातायात सिग्नलों की मरम्मत कर उन्हें शुरु किये जाएंगे.
पुलिस आयुक्तालय में ली गई बैठक में पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह, निगमायुक्त प्रशांत रोडे, परिमंडल 2 के पुलिस उपायुक्त शशिकांत सातव, शहर के दोनों यातायात विभाग के पुलिस निरीक्षक उपस्थित थे. आयोजित बैठक में अमरावती शहर के यातायात को सूचारु करने के लिए जरुरी चर्चा की गई. जिसमें शहर में जरुरी जगहों पर पार्किंग जोन तैयार करने, हॉकर्स जोन तैयार करने, शहर में भारी वाहनों के आवागमन के नियम तैयार करने चौक, चौराहों में घुमते दिखाई देने वाले आवारा मवेशियों की रोकथाम करने, विभिन्न प्रमुख चौराहों पर बंद पडे सिग्नलों की मरम्मत कर शुरु करने, जरुरत पडे तो नये सिग्नल लगाने, चौराहों पर भीख मांगने वाले छोटे बच्चे व उड्डान पुल के निचे रहने वाले परिवारों की व्यवस्था करने आदि विषय पर चर्चा की गई तथा पुलिस आयुक्त ने निगमायुक्त को जरुरी सूचना देते हुए यातायात सूचारु करने के लिए पुलिस विभाग व मनपा व्दारा संयुक्त रुप से उचित कदम उठाते हुए काम करने के लिए सूचित किया.

Back to top button