पुलिस ने मनमाने ढंग से बंद करवाई दूध डेअरियां
ज्यादतीपूर्ण कारवाई के चलते डेअरी संचालकों में रोष की लहर
अमरावती प्रतिनिधि/दि.८- शनिवार व रविवार के लॉकडाउन में जिला प्रशासन द्वारा दूध बिक्री केंद्रो एवं दूध डेअरियों को सुबह ७ से शाम ७ बजे तक खुले रहने की छूट दी गई है. इस आशय का आदेश स्थानीय जिलाधीश कार्यालय द्वारा बीते सप्ताह ही जारी किया गया था. किंतु इसके बावजूद शनिवार ८ अगस्त को शहर पुलिस द्वारा शहर के अलग-अलग हिस्सों में स्थित दूध डेअरियों को सुबह १० बजे ही बंद करवा दिया गया. साथ ही इस कार्रवाई का विरोध करनेवाले डेअरी संचालकों को हडकाया गया कि, जिला प्रशासन द्वारा एक नया आदेश जारी किया गया है. जिसकी कॉपी उन्हें सोमवार को मिल जायेगी. साथ ही जिन डेअरी संचालकों ने अपने बंद करने में आनाकानी की, उन्हें दंडात्मक कार्रवाई का भय भी दिखाया गया. यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, जनता कफ्र्यू को लेकर जुलाई माह में जारी आदेश में जिला प्रशासन द्वारा जीवनावश्यक वस्तुओं व सेवाओं में शामिल रहनेवाली दूध डेअरियों को दो दिवसीय लॉकडाउन के दौरान सुबह ७ से १० बजे तक खुले रहने की छूट दी गई थी. किंतु १ अगस्त से ३१ अगस्त तक लॉकडाउन की अवधि बढाये जाते समय जिला प्रशासन द्वारा प्रति शनिवार व रविवार को लागू किये जानेवाले दो दिवसीय जनता कफ्र्यू को लेकर आदेश जारी करते समय स्पष्ट रूप से कहा गया था कि, इस दौरान सभी दूध डेअरियां व दूध बिक्री केंद्र शनिवार और रविवार को भी सुबह ७ से शाम ७ बजे तक खुले रहेंगे. जिसके चलते विगत शनिवार १ अगस्त व रविवार २ अगस्त को सभी दूध डेअरीयों व दूध बिक्री केंद्रो में पूरा दिन काम चला, लेकिन इस सप्ताह लागू हुए जनता कफ्र्यू के दौरान शनिवार ८ अगस्त की सुबह १० बजे शहर के अलग-अलग इलाकों में स्थित दूध डेअरियों पर संबंधित पुलिस थाना क्षेत्र के अधिकारी व कर्मचारी जा धमक और डेअरी संचालको से कहा गया कि, उन्हें लॉकडाउन में सुबह ७ से १० बजे तक खुले रहने की अनुमति है. अत: तुरंत अपनी दूकाने बंद करो. अचानक जारी हुए इस फर्मान से कई डेअरी संचालक हडबडा गये, क्योंकि उस समय अधिकांश डेअरीयों में दूध पर प्रक्रिया करने का काम चल रहा था. साथ ही कई डेअरी संचालकों ने दूकान बंद कराने आये पुलिस अधिकारियों को विगत सप्ताह ही जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश के बारे में बताया तो पुलिसवालों का कहना रहा कि, वह आदेश रद्द हो गया है और अब कलेक्टर ने नया ऑर्डर निकाला है. जिसकी कॉपी सोमवार तक सभी को मिल जायेगी. इसके बाद कई डेअरी संचालकों ने संभावित कार्रवाई से बचने हेतु अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिये.