पिछले एक माह से राजापेठ उडानपुल पर लगा है पुलिस बंदोबस्त
छत्रपति शिवाजी महाराज का पुतला जहां बैठाया गया था वहां लग गए थे सीमेंट के बेंच
अमरावती दि.25– तत्कालीन मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर के कार्यकाल में युवा स्वाभिमान कार्यकर्ताओं व्दारा राजापेठ उडानपुल पर अवैध रुप से छत्रपति शिवाजी महाराज का जहां पुतला स्थापित किया गया था, वहां एक माह पूर्व सीमेंट के बेंच लगाए जाने के बाद फिर प्रकरण चर्चा में आ गया था. ऐहतियात के तौर पर शहर पुलिस प्रशासन व्दारा वहां पुलिस बंदोबस्त तब से तैनात रखा गया है.
बता दें कि डॉ. प्रवीण आष्टीकर जब मनपा के आयुक्त थे, तब युवा स्वाभिमान कार्यकर्ताओं ने राजापेठ उडानपुल पर छत्रपति शिवाजी महाराज का पुतला स्थापित किया था. अवैध रुप से बैठाए गए इस पुतले को पश्चात मनपा प्रशासन ने पुलिस के तगडे बंदोबस्त में हटा दिया था. उस समय यह मामला काफी गरमाया था. विधायक रवि राणा समेत युवा स्वाभिमान कायकर्ताओं पर मामले भी दर्ज किए गए थे. इस घटना के समय राजनीति भी काफी गरमाई थी. आरोप-प्रत्यारोप के सिलसिले भी शुरु थे. पश्चात फिर से एक माह पूर्व इसी स्थल पर सीमेंट के बेंच अचानक जगाए जाने के बाद छत्रपति शिवाजी महाराज का पुतला बैठाने की चर्चा शुुरु होते पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया. कूनन व सुव्यवस्था की दृष्टि से पिछले एक माह से यहां पर पुलिस का बंदोबस्त तैनात रखा जा रहा है. रात के समय बीडीडीएस की पुलिस मोबाइल वैन खडी रख पुलिस बंदोबस्त तैनात रखा जा रहा है.