आठ साल से फरार हत्यारे को पुलिस ने पकडा
-
अहमदनगर जिले के शिर्डी में था छिपा
-
2012 में एक बुजुर्ग महिला की थी हत्या
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२६ – जिले के चांदूर बाजार तहसील में आने वाले आसेगांव पूर्णा थाना क्षेत्र के पूर्णानगर मकरंदाबाद में बुजुर्ग महिला की हत्या करने वाले फरार आरोपी को आठ साल बाद आसेगांव पूर्णा पुलिस ने अहमदनगर जिले के शिर्डी से हिरासत में लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार 8 नवंबर 2012 में पूर्णा नगर के मकरंदाबाद में रहने वाली महिला पद्मा नांदणे ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी सास सुभद्राबाई नांदणे नल पर पानी भरने के लिए गई थी. इस समय गांव के विष्णु आमझरे ने सुभद्राबाई पर पानी का नल तोडने का आरोप लगाते हुए उसके साथ झगडा किया और गुस्से में सुभद्राबाई नांदणे के सिर व गर्दन पर कुल्हाडी से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. इस घटना के बाद से विष्णु आमझरे फरार था. आसेगांव पूर्णा पुलिस ने धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को ढूंढना शुरु किया था, लेकिन उसका कही भी पता नहीं चल रहा था. इसलिए प्रथम वर्ग न्यायालय चांदूर बाजार से भी उसकी गिरफ्तारी के लिए स्टैंडिंग वारंट निकाला गया था, लेकिन वह रिश्तेदारों के गांव में भी नहीं मिला. पुलिस स्टेशन आसेगांव पूर्णा में आने वाले सहायक पुलिस निरीक्षक समाधान वाटोरे की टीम को हत्यारे आरोपी को ढूंढने के लिए तैनात किया गया था. आरोपी कहा रहता है, इसकी गुप्त सूचना निकालकर व तकनीकी सूचना के आधार पर पता चला कि आरोपी अहमदनगर जिले के शिर्डी में रह रहा है. जिसके बाद थानेदार किशोर तावडे के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक समाधान वाटोरे, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक सतीश प्रधान की टीम ने शिर्डी जाकर वर्ष 2012 से फरार हत्यारोपी विष्णु आमझरे को हिरासत में लिया और आसेगांव पुलिस थाने में पीसीआर में लिया है.