अमरावतीमुख्य समाचार

जान देने की धमकी देनेवाले आठ लोग पुलिस की गिरफ्त में

पुलिस ने सभी सरकारी कार्यालयों पर लगाया था तगडा बंदोबस्त

* आठों लोगों को अलग-अलग स्थानों से लिया गया हिरासत में
अमरावती/दि.15-अपनी विभिन्न प्रलंबित मांगों की ओर सरकार एवं प्रशासन व्दारा ध्यान नहीं दिए जाने से आहत होकर अक्सर लोगबाग स्वाधीनता दिवस एवं गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्वो पर आयोजित होनेवाले समारोह के दौरान जहर पीकर जान देने अथवा आत्मदाह कर लेने की धमकी देते हैं. इसी श्रृंखला के तहत इस वर्ष भी आज 15 अगस्त को स्वाधीनता दिवस समारोह के दौरान 8 लोगों ने जहर पीने और आत्मदाह करने की धमकी दी थी. जिन्हें परावृत्त करने हेतु संभागीय राजस्व आयुक्तालय एवं जिलाधीश कार्यालय सहित सभी प्रमुख सरकारी कार्यालयों पर पुलिस का कडा बंदोबस्त लगाया गया था. साथ ही इन दोनों प्रमुख कार्यालयों सहित शहर में अलग-अलग स्थानों से धमकी देनेवाले 8 लोगों को पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया. जिसमें से किसी को विभागीय आयुक्त कार्यालय से पकडा गया तो, किसी से बियाणी चौक परिसर एवं वलगांव रोड परिसर से गिरफ्तार किया गया. जानकारी के मुताबिक विभागीय आयुक्त कार्यालय परिसर में की गई कार्रवाई के दौरान एक आंदोलनकारी के पास से कुछ मात्रा में पेट्रोल भी बरामद किया गया.
इस मामले में गाडगेनगर पुलिस व्दारा दी गई जानकारी के मुताबिक स्वाधीनता दिवस के अवसर पर आत्मदाह करने एवं जहर पीकर जाने देने की धमकी देने के मामले में कलीम शेख (40, मलकापुर, जि. बुलढाणा), दीपक जाधव (32, दिग्रस, जि. यवतमाल), राजेश पटोकार (31, वाघडोह, पथ्रोट), मयूर मेश्राम (हिवरा बु., लोणी), अमोल इटीवाले (हातुर्णा बडनेरा) तथा राजीक शाह दिलबर शाह (अलहिलाल कॉलोनी) सहित दो महिलाओं का समावेश है. जिन्हें पूछताछ के लिए गाडगेनगर पुलिस थाने में रखा गया है.

Related Articles

Back to top button