अमरावतीमुख्य समाचार

दो शातिर चोरों को पुलिस ने दबोचा

ग्रामीण अपराध शाखा की कार्रवाई

अमरावती/दि.१२– स्थानीय ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस की टीम ने बेनोडा थाना क्षेत्र में हुई चोरियों का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर चोरों को हिरासत में लिया.
यहां मिली जानकारी के अनुसार बेनोडा थाना क्षेत्र के बारगांव खेत परिसर में बारगांव ग्रामपंचायत की मालिकाना ७.५ हार्स पावर की पानी की मोटर अज्ञात चोर चुराकर ले गया. जिसका मूल्य २८ हजार रुपए आंका गया. इसके अलावा मांगरूडी सेवा सहकारी सोसायटी की इमारत में स्थित महावितरण कार्यालय से एक कम्प्यूटर व आयबॉल कंपनी का राऊटर मूल्य २० हजार रुपयों का माल चोरी गया था. इस मामले की जांच ग्रामीण अपराध शाख की टीम कर रही थीं. तभी गुप्त सूचना मिलते ही अपराध शाखा पुलिस ने पांढरघाटी में रहनेवाले अशोक युवनाते और पांढूर्णा के मैनिखापा में रहनेवाले रवि उर्फ रविंद्र युवनाते को हिरासत में लिया. दोनों आरोपियों ने बेनोडा थाना क्षेत्र में चोरी करने की बात कबूल की. इसके बाद दोनों आरोपियों को मध्यवर्ती जेल से कब्जे में लेकर पूछताछ की गई. दोनों से गहरायी से पूछताछ करने के बाद ४८ हजार रुचों का माल जब्त किया गया. यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ. हरीबालाजी एन., अपर पुलिस उप अधीक्षक श्याम घुगे, एसडीपीओ कविता फडतारे के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के पीएसआई गराड, सुनील केवतकर, मंगेश लकडे, चंद्रशेखर खंडारे, संतोष तेलंग, बलवंत दाभणे, बेनोडा थाने के एपीआई मिलिंद सरकटे, दिलीप वासनकर, अशोक वाकेकर, दिवाकर वाघमारे, प्रदीप खेरडे, अंकेश वानखडे, राहुल केंडे ने की.

Back to top button