अमरावतीमुख्य समाचार

चांदुरबाजार में १३ जुआरियों को पुलिस ने पकडा

ग्रामीण अपराध शाखा व चांदुरबाजार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

चांदुरबाजार/दि.२६-चांदुरबाजार पुलिस थाना क्षेत्र में आनेवाले राम भट्ट प्लॉट परिसर में ग्रामीण अपराध शाखा व चांदुरबाजार पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए १३ जुआरियों को हिरासत में लिया. इन जुआरियों के पास से नगदी १ लाख सहित पांच लाख रुपयों का माल जब्त किया गया.
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अमरावती ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस की टीम २६ जनवरी को चांदुरबाजार थाना क्षेत्र में हुई घरों में सेंधमारी, डकैती और दुपहिया चोरी की वारदातों में लिप्त बदमाशों को पकडने के लिए गई थीं. इस दौरान अपराध शाखा को गुप्त सूचना मिली कि राम भट्ट प्लॉट परिसर में जुआ खेला जा रहा है. जिसके बाद अपराध शाखा की टीम ने चांदुरबाजार पुलिस के साथ मिलकर राम भट्ट प्लॉट परिस में छापामार कार्रवाई की. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने जुआ खेलते हुए स्वप्नील डवरे, विलास जाधव, राजू धर्माले, रफिक खान, देवेंद्र हर्बास , अंवर अली, शेख अहमद, वहीत खां, रेहान खान, अझरुद्दीन इनामदार, मनोज बँड ,गोविंद गतफणे और अन्सार अहमद सभी रहनेवाले चांदुरबाजार को हिरासत में लिया.
इन जुआरियों के पास से नगदी १ लाख ५७ हजार १९० रुपए, १३ मोबाईल, चार दुपहिया व बावन ताशपत्तों सहित ५ लाख ५६ हजार १४० रुपयों का माल जब्त किया गया. कार्रवाई के बाद १३ जुआरियों को चांदुरबाजार पुलिस के हवाले कर दिया गया. यह कार्रवाई पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे के मार्गदर्शन में चांदुरबाजार के पुलिस निरीक्षक सुनील किनरे, एपीआई अजय आकरे, पुलिस कर्मचारी सूरज सुसतकर, त्र्यंबक मनोहरे, प्रमोद खर्चें, स्वपनिल तंवर, नीलेश डांगोरे, प्रवीण अंबाडकर, नरेंद्र पेंदोर ने की.

Related Articles

Back to top button