अमरावतीमुख्य समाचार

दो दुपहिया चोरों को पुलिस ने पकडा

पांच मोटरसाइकिलें जब्त

अमरावती/प्रतिनिधि दि.14 – आयुक्तालय क्षेत्र में बढ रही दुपहिया चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए सीपी डॉ.आरती सिंह के नेतृत्व में सीपी स्क्वाड की टीम बनाई गई है. सीपी स्क्वाड की टीम आयुक्तालय क्षेत्र में गश्त लगाते हुए दुपहिया चोरों को पकडने में जुटी हुई है. इसी कडी में 12 सितंबर को सीपी स्क्वाड व कोतवाली पुलिस थाने की डीबी टीम ने दो दुपहिया चोरों को हिरासत में लेकर उनके पास से पांच मोटरसाइकिलें जब्त की.
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस थाने में 12 सितंबर को गोपाल नगर में रहने वाले अनंत वधवाड ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने अपनी मोटरसाइकिल नंबर एमएच 27/एई 5475 हिरोहोंडा स्प्लेंडर प्लस खत्री मार्केट के जेनीथ अस्पताल में पार्किंग कर रखी थी. इसके बाद काम निपटाने के लिए अस्पताल गये थे. काम निपटाने के बाद अस्पताल से बाहर आने पर पार्किंग में मोटरसाइकिल दिखाई नहीं दी. दुपहिया तलाशने पर कही भी नजर नहीं आयी. जिसके बाद सिटी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. सिटी कोतवाली पुलिस ने धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया. इस बीच सीपी स्क्काड की टीम को खबर मिली कि दो युवक चोरी की बाइक बिक्री कर रहे है. जिसके बाद सीपी स्क्वाड व कोतवाली डीबी टीम ने मिलकर रोशन नगर निवासी मोहम्मद आदिल मोहम्मद जमिल व ट्रान्सपोर्ट नगर निवासी सलीम मलिक खान अनिस खान को हिरासत में लिया. इस दौरान आरोपियों ने अपराध के लिए जिस मोटरसाइकिल का उपयोग किया था वह जब्त की गई. इसके अलावा आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पीसीआर मांगा गया. आरोपियों के पास से चोरी की गई मोटरसाइकिल नंबर एमएच 27/एबी 3341, एमएच 27/टी 2731, एमएच 27/एजे 8529, एमएच 27/जी 2795 सहित 1 लाख 15 हजार रुपयों का माल जब्त किया. सिटी कोतवाली थाने में शहरी इलाकों के दो व अन्य जगहों के चार मामले उजागर किये गए है. मामले की जांच पुलिस कर रही है. आरोपियों के पास से और भी माल हस्तगत किया जा सकता है. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह, डिसीपी शशिकांत सातव, राजापेठ एसीपी भारत गायकवाड, सिटी कोतवाली पुुलिस थाने की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक निलिमा आरज, दुय्यम पुलिस निरीक्षक विवेक राउत के मार्गदर्शन में पुलिस कर्मी अब्दुल कलाम अब्दुल कादीर, किशोर अंबुलकर, पंकज खटे, धिरज बोपचे, अमोल यादव, विनोद मालवे, इमरान खान, अख्तर पठान ने की.

Related Articles

Back to top button