अंतरराज्यीय शातिर चोर को पुलिस ने पकडा
-
ग्रामीण अपराध शाखा व सायबर सेल पुलिस की कार्रवाई
-
घरों में सेंधमारी व मोबाइल, किराणा, हार्डवेयर दुकान व होटल को बनाया था निशाना
अमरावती/दि.२३ – स्थानीय जिला ग्रामीण अपराध शाखा और सायबर सेल पुलिस की टीम ने शनिवार को अंतरराज्यीय शातिर चोर को काकरपानी गांव से हिरासत में लिया. उसके पास से १७ हजार ५२० रुपयों का माल जब्त किया गया.
मिली जानकारी के अनुसार चांदुरबाजार में रहनेवाले अभिजीत बोंडे ने पुलिस थाने में २० जनवरी को शिकायत दर्ज करायी थी कि उसकी तथा अन्य दुकानदारों के दुकानों के ताले अज्ञात चोरों ने तोड़े है. वहीं उसकी दुकान से नगद ४ हजार ५०० रुपयों पर हाथ साफ किया है. जिसके बाद चांदुरबाजार पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा ४६१, ३८० के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की. वहीं मामले को ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस को सौंपा गया. ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस मामले की समांतर जांच कर रही थीं. तभी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मध्यप्रदेश में कुछ संदिग्ध लोग बीते तीन से चार महीनों से रह रहे है और आस-पास के परिसरों में रात के दरम्यिान घरों में सेंधमारी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है. सभी संदिग्ध मध्य प्रदेश के जिला बैतुल में आनेवाले काकरपानी गांव की एक झोपडी में छिपकर बैठे है. जिसके बाद ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस ने शनिवार को जाल बिछाकर अनिल उर्फ खैरू कालमा धुर्वे को हिरासत में लिया. उससे कड़ी पूछताछ करने पर उसने अपने दो साथी भैसदेही तहसील के बोरगांव निवासी राजा मावस्कर व एक बालक के साथ मिलकर चांदुरबाजार, अंजनगांवसुर्जी, परतवाडा, मोर्शी, दर्यापुर थाना क्षेत्र में आनेवालें घरों में सेंधमारी करने की बात कबूल की. इसके अलावा अमरावती शहर व मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में चोरी किए जाने की बात कबूल की. जिसके बाद आरोपी के पास से नगदी व दो मोबाइल सहित १७ हजार ५२० रुपयों का माल जब्त किया गया. यह कार्रवाई ग्रामीण जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. हरीबालाजी एन., अपर पुलिस अधीक्षक श्याम घुगे के मार्गदर्शन में ग्रामीण अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे, पुलिस उपनिरीक्षक आशीष चौधरी तथा उनकी टीम और सायबर सेल पुलिस ने की.