-
एटीसी, क्यूआरटी , बीडीडीएस व पुलिस कर्मचारियों ने डाला घेराव
-
त्यौहारों को देखते हुए पुलिस विभाग का प्रात्याक्षिक
- अमरावती प्रतिनिधि/ दि.२५ – अमरावती मॉडर्न रेलवे स्टेशन (Amravati Modern Railway Station) में आतंकवादी घुस गए है, ऐसी सूचना मिलते ही एटीसी, क्यूआरटी , बीडीडीएस व पुलिस कर्मचारियों के जवानों ने पूरे रेलवे स्टेशन परिसर में घेरा डालकर करीब २ घंटे तक स्टींग ऑपरेशन चलाया. इसके बाद बडी ही चालाकी से आतंकवादी को जिंदा पकडने में सफलता हासिल की. आगामी त्यौहारों को देखते हुए पुलिस विभाग व्दारा रेलवे स्टेशन परिसर में प्रात्याक्षिक लिया गया. यह पुलिस का नाटक है, ऐसा समझ में आने के बाद उपस्थित लोगों ने २ घंटे तक मनोरंजन किया. फिलहाल गणेशोत्सव व महालक्ष्मी पर्व इसके बाद नवरात्रोत्सव इन त्यौहारों को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस विभाग व्दारा मॉडर्न रेलवे स्टेशन परिसर में आज प्रात्याक्षिक (डेमोट्रेशन) लिया गया. सबसे पहले सुबह ११.३० बजे पुलिस कंट्रोल रुम से वायरलेस पर सूचना मिली कि मॉडर्न रेलवे स्टेशन के स्टेशनमास्टर के कक्ष में एक आतंकवादी घुसा है. इसकी सूचना मिलते ही नियोजनबध्द तरीके से एटीसी, क्यूआरटी , बीडीडीएस व पुलिस कर्मचारियों ने अलग-अलग रास्ते से रेलवे स्टेशन पर घेराव डालते हुए हथियारों से लैस पुलिस जवानों ने बडे ही चालाकी के साथ जिस कमरे में आतंकवादी छिपा था उसे धरदबोचा. अचानक बडी संख्या में पुलिस कर्मचारी के आने के कारण आसपास रहने वाले सभी लोगों में भगदड मच गई. मगर लोगों को जब समझ में आया कि यह तो पुलिस का एक नाटक है तब जाकर उन्होंने राहत की सांस ली और फिर इस नाटक का भरपुर लुफ्त उठाया. पुलिस का यह सर्चिंग ऑपरेशन करीब २ घंटे तक चलता रहा.
Back to top button