
अमरावती/दि.४– तलेगांव दशासर पुलिस ने हत्या का प्रयत्न करनेवाले फरार आरोपी को रविवार को हिरासत में लिया है. आरोपी का नाम अमरावती के नमूना गली नंबर-६ में रहनेवाला साहिल उर्फ शेख तोफीक शेख बताया गया है. आरोपी ने २ अप्रैल को जामखेड में एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर उसकी हत्या करने का प्रयत्न किया था और इस घटना के बाद वह फरार चल रहा था. तलेगांव दशासर पुलिस को जब गुप्त जानकारी मिली कि आरोपी चांदूर रेलवे में है. इस जानकारी के आधार पर साहिल उर्फ शेख तौफिक शेख मुस्ताक को तलेगांव दशासर पुलिस ने चांदूररेलवे से हिरासत लिया. यह कार्रवाई तलेगांव दशासर पुलिस थाने के निरीक्षक अजय आकरे के मार्गदर्शन में एपीआई संदीप बिरांजे, पुलिस कर्मचारी संदेश चव्हाण, अमर काले, अंकुश पाटिल ने की.