अमरावतीमुख्य समाचार

तीन कुख्यात चोर पुलिस के हाथ लगे

4.50 तोला सोने के साथ 10 हजार रुपए बरामद

  • शहर के कई क्षेत्रों में दिया चोरी की घटनाओं को अंजाम

  • गाडगे नगर पुलिस की राजपुत ढाबे के पास झोपडपट्टी में कार्रवाई

अमरावती प्रतिनिधि/दि.३१- गाडगे नगर पुलिस ने वलगांव रोड राजपुत ढाबे के पास झोपडपट्टी में कार्रवाई करते हुए तीन कुख्यात चोरों को गिरफ्तार कर लिया. चोरों के पास से 4.50 तोला सोने के गहने के साथ 10 हजार रुपए नगद बरामद किये है. उन चोरों ने शहर के कई क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है.
श्याम दारसिंबे (19), करण वाडीवाल (22, दोनों चिखलदरा), संजय कारदीकर (19, परतवाडा) यह तीनों वलगांव रोड राजपूत ढाबे के पास झोपडपट्टी से गिरफ्तार किये गए आरोपियों के नाम है. गाडगे नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले पुलिस थाना क्षेत्र के रंगोली लॉन, पुष्पक कॉलोनी परिसर में चोरी की घटना सामने आयी थी. पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु की थी. इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर राजपुत ढाबे के पास झोपडपट्टी में छापा मारा. वहां रह रहे तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कडी पूछताछ शुरु की. आरोपियों ने चोरी की घटना को अंजाम देने की बात कबुल कर ली. पुलिस ने तीनों आरोपियों के पास से 4.50 तोला सोने के गहने, 300 ग्राम चांदी के गहने, 10 हजार रुपए नगद बरामद किये है. पुलिस को उम्मीद है कि इन चोरों से और कई चोरी की घटनाएं उजागर होगी, पुलिस उस दिशा में तहकीकात कर रही है, यह कार्रवाई गाडगे नगर के थानेदार मनीष ठाकरे के मार्गदर्शन में एपीआई महेश इंगोले, डीबी स्क्वाड के शेखर गेडाम, सुभाष पाटिल, सतिश देशमुख, विशाल वाक्पांजर, रोशन वर्‍हाडे, पांडुरंग बुधवंत की टीम ने की.

 

Back to top button