अमरावती/दि.१२ – राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र में आनेवाले रिहायशी इलाकों सहित अन्य परिसरों में सेंधमारी की वारदातों को अंजाम देनेवाले दो शातिर चोरों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
आरोपियों का नाम सरोज कॉलोनी गायत्री नगर निवासी सुजीत भोंगारे व दातेराव ले आऊट निवासी तुषार इंगोले बताया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार १० नवंबर को दोनों राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र में चोरी के इरादे से घूम रहे थे. गुप्त सूचना मिलते ही राजापेठ पुलिस ने अपने दलबल के साथ पहुंचकर दोनों को हिरासत में लिया. इस दौरान दोनों ने राजापेठ, फ्रेजरपुरा, अमरावती शहर के अलावा नासिक रोड पुलिस थाना, नासिक शहर में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल की. आरोपियों के पास से १६० ग्राम सोने के आभूषण, विविध कंपनियों के १४ एलईडी टीवी, लिनीवा कंपनी का लैपटॉप, एक कम्प्यूटर सीपीयू के अलावा अपराध में उपयोग में लाया गया वाहन, महिंद्रा मैक्सीमो फोर वीलर लोडिंग वाहन नंबर एमएच-१२ जीटी-२७५१, एक्टीवा नंबर एमएच-१२ एसएफ-७९६२ के अलावा अपराध में उपयोग में लायी गयी सामग्री कटर, पेचक्स, तीन अलग-अलग चाकू, कुकरी, स्प्रे, कुल्हाड़ी, दो हैंडग्लोज, दो सत्तुर, ९ अलग-अलग पाने, टॉर्च, दो तलवार सहित २० लाख ८८ हजार रुपयों का माल जब्त किया गया.
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह, पुलिस उपायुक्त शशिकांत सातव, राजापेठ विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त सुहास भोसले के मार्गदर्शन में राजापेठ पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक किशोर सूर्यवंशी के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक किशोर शेलके, सहायक पुलिस निरीक्षक गजानन मेहत्रे, उपनिरीक्षक काठेवाडे, राजेश राठोड, रंगराव जाधव, किशोर महाजन, फिरोज खान, छोटेलाल यादव, नीलेश गुल्हाने, अतुल संभे, दानिश इकबाल, राहुल ढेंगेकर, अमोल खंडेझोड, नरेश मोहरील, राजेश गुरूले, दिनेश भिसे, चालक मोहसीन खान, नीलेश पोकले ने की.