अमरावती प्रतिनिधि/दि.२७ -कोरोना महामारी (Corona Epidemic) को लेकर जारी प्रतिबंधात्मक उपायों के तहत अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय की सीमा पर सात स्थानों पर नाकाबंदी व चेक पोस्ट (Check post) बनाये गये थे, ताकि बाहरगांव से अमरावती शहर में लोगों की आवाजाही को प्रतिबंधित किया जा सके. साथ ही इस दौरान बाहरगांव से अमरावती आने-जानेवाले सभी वाहनों की इन सातों चेक पोस्ट पर बेहर कडाई के साथ ही जांच की जाती थी ओर पूरी तस्दीक के बाद ही वाहनों को आने-जाने दिया जाता था. किन्तु पांच माह बाद गुरूवार २७ अगस्त को शहर पुलिस आयुक्तालय की सीमा पर बनाये गये सातों चेकपोस्ट को हटा दिया गया है.
बता दें कि, विगत १ अप्रैल से यवतमाल रोड पर, बडनेरा पुल के नीचे, अकोला रोड पर सुपर एक्सप्रेस हाईवे टी-पाइंट, नांदगांव पेठ टोल नाका, मार्डी रोड पर वॉटर सप्लाय के पास, चांदूर रेल्वे रोड पर एसआरपीएफ (SRPF) के पास, भानखेडा रोड पर छत्री तालाब के पास तथा कठोरा रोड पर एडीफाय स्कूल के पास पुलिस चेक पाइंट लगाया गया था. जहां पर दिन व रात की दो शिफ्ट में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगायी जाती थी, लेकिन पांच माह तक चली इस व्यवस्था के बाद अब इन सभी चेक पॉइंट को गुरूवार २७ अगस्त से खत्म करते हुए हटा दिया गया है.
-
आंतरजिला व आंतरराज्जीय सीमा पर जारी रहेगी
नाकाबंदी बता दें कि, इस समय राज्य सरकार द्वारा आंतरजिला व आंतरराज्जीय यात्रा हेतु ई-पास की शर्त को जारी रखा गया है. वहीं जिलांतर्गत यातायात को खोल दिया गया है. जिसके चलते यद्यपि शहर पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत सभी चेक पॉइंट को हटा दिया गया है. लेकिन जिला ग्रामीण पुलिस अधिक्षक कार्यालय द्वारा जिले की सीमा पर बनाये गये १७ चेक पॉइंट को कायम रखा गया है. इसके तहत लोणी, तिवसा, दर्यापुर, धारणी, वरूड, शे. घाट, शिरजगांव, चांदूर बाजार व ब्राह्मवाडा सहित सभी स्थानोें के चेक पाइंट को यथावत रखा गया है. जहां पर दूसरे जिलों व राज्यों से आनेवाले वाहनों की कडाई से जांच की जायेगी.