पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार को 1 लाख रूपये का दंड
राज्य मानवाधिकार आयोग ने सुनाया फैसला
-
कंचनमाला गावंडे व उनकी दो बेटियों को जांच हेतु पुलिस स्टेशन बुलाना महंगा पडा
अमरावती प्रतिनिधि/दि.31 – जिले के दर्यापुर निवासी कुलदीप पाटील गावंडे को वर्ष 2010-11 में एक मामले में गिरफ्तार किया गया था. जिसकी जांच करने हेतु तत्कालीन पुलिस आयुक्त अमितेशकुमार ने कुलदीप गावंडे की पत्नी कंचनमाला गावंडे व उनकी दो बेटियों को पूछताछ हेतु रात के समय पुलिस थाने में बुलाया था. जिसकी शिकायत राज्य मानवाधिकार आयोग के पास की गई थी. इस अपील पर अंतिम सुनवाई करते हुए आयोग ने 5 अप्रैल 2017 को आदेश जारी किया था कि, अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय द्वारा कंचनमाला गावंडे व उनकी दो बेटियों को एक लाख रूपये का मुआवजा दिया जाये. इस संदर्भ में एक पत्र 16 मार्च 2020 को शहर पुलिस आयुक्तालय को प्राप्त हुआ था. जिसके बाद 29 जनवरी 2021 को शहर पुलिस आयुक्त कार्यालय ने कुलदीप गावंडे से संपर्क कर 1 लाख रूपये का धनादेश ले जाने हेतु कहा. लेकिन अब कुलदीप गावंडे ने दावा किया है कि, उन्हेें वर्ष 2017 से अब तक इस राशि पर साढे 12 प्रतिशत का ब्याज भी मिलना चाहिए. ऐसे में अब यह देखनेवाली बात होगी की. कुलदीप पाटील गावंडे को ब्याज के साथ यह रकम कब मिलती है.