अमरावतीमुख्य समाचार

नयन लुनिया के अपहरणकर्ताओं की पुलिस हिरासत 6 मार्च बढी

 पुलिस ने मांगा था आठ दिन का पीसीआर

अमरावती/प्रतिनिधि दि.28 – स्थानीय बहुचर्चित नयन लुनिया अपहरणकांड में गिरफ्तार किये गये 6 आरोपियों की पुलिस हिरासत की अवधि आज 28 मार्च को खत्म हुई. इस कारण राजापेठ पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया और उनका पीसीआर आठ दिन बढाने की मांग की. पुलिस का कहना रहा कि, अपहरण में इस्तेमाल किये गये मोबाईल उन्हें जप्त करने है, नयन को अपहरण के बाद अहमदनगर से ठाणे ले जाया गया. इस दौरान आरोपी जहां रूके, वहां के सीसीटीवी फुटेज लेना है और मुख्य आरोपी टकल्या अभी फरार है. उसका पता लगाना है. इस कारण आरोपी फिरोज रसीद शेख, हिना अनिकेत देशपांडे, अलतमस ताहीर शेख, मुजाहित नासिर शेख, आसिफ युनुस शेख व नयन की दादी मोनिका लुनिया के पीसीआर की अवधि आठ दिन बढानी चाहिए. लेकिन आरोपियोें के वकील एड. शोएब खान, एड. शब्बीर हुसैन, एड. नौसिफ और एड. राफे अफजल ने दलीले देते हुए इसका विरोध किया. दोनों पक्षों की दलीले सुनने के बाद न्यायालय ने आरोपियों का पीसीआर 6 मार्च तक बढाया.

Related Articles

Back to top button