कवायत मैदान में मनाया पुलिस हुतात्मा दिन
प्राणों की आहुति देने वाले शहीद वीर जवानों को दी आदरांजली
-
पुलिस प्लाटून ने पुलिस स्मृति स्तंभ को सलामी देकर मानवंदना व तीन राउंड फायर किये
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२१ – आज पिुलस हुतात्मा दिन के अवसर पर स्थानीय पुलिस कवायत मैदान में स्थित पुलिस स्मृति स्तंभ के समक्ष अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर पुलिस जवानों को आदरांजली अर्पित की गई. इस दौरान पुलिस प्लाटून की ओर से पुलिस स्मृति स्तंभ के समक्ष तीन राउंड फायर करते हुए सलामी देेकर मानवंदना दी गई.
हर वर्ष की तरह आज २१ अक्तूबर को पुलिस स्मृति दिन के अवसर पर पुलिस आयुक्तालय की ओर से पुलिस मुख्यालय के कवायत मैदान में देश की रक्षा करते हुए प्राणों की आहुति देने वाले पुलिस कर्मचारी व अधिकारियों के शहीद पुलिस स्मृति स्तंभ व पुष्पचक्र अर्पित कर आदरांजली अर्पित की गई. इस समय प्रमुख अतिथि संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के कुलगुरु डॉ.मुरलीधर चांदेकर (Dr. Muralidhar Chandekar) उपस्थित थे.
इस समय शहीद हुए पुलिस जवानों के नामों का वाचन कर पुलिस मुख्यालय अमरावती शहर, ग्रामीण, राज्य आरक्षित पुलिस बल गुट क्रमांक 9, अमरावती के पुलिस प्लाटून ने पुलिस स्मृति स्तंभ को सलामी देककर तीन राउंड फायर कर मानवंदना दी. पुलिस स्मृति दिन के कार्यक्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक चंद्र किशोर मिना, पुलिस अधिक्षक डॉ.हरि बालाजी एन, राज्य आरक्षित पुलिस बल के समादेशक हर्ष पोतदार, पुलिस उपायुक्त शशिकांत सातव, यशवंत सोलंके, अपर पुलिस आयुक्त श्याम घुगे, श्वेता खेडकर समेत अन्य पुलिस अधिकारी, कर्मचारी बडी संख्या में उपस्थित थे.