अमरावतीमुख्य समाचार

पिस्टल रखनेवाले दो युवकों को पुलिस ने लिया हिरासत में

गाडगेनगर पुलिस की कार्रवाई

अमरावती/दि.५-गाडगेनगर पुलिस ने ट्रोन्सपोर्ट नगर परिसर के दमकल दल कार्यालय के पास ४ फरवरी की रात ११ बजे के करीब दो युवकों को हिरासत में लिया. इन युवकों के पास से एक पिस्टल और काले रंग की बुलेट गाड़ी सहित १ लाख ६० हजार रुपयों का माल जब्त किया.
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात गाडगेनगर पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक आसाराम चोरमोले अपने दल बल के साथ परिसर के दुकानों को बंद करने के लिए गश्त लगा रहे थे. इस बीच ट्रान्सपोर्टनगर परिसर के फायरबिगे्रड दल कार्यालय के पास बगैर नंबर प्लेटवाली बुलेट के पास दो युवक खडे थे. दोनों से पूछताछ करने पर उन्होंने पुलिस को झांसा देने का प्रयास किया. जिसके बाद दोनों पर संदेह होने पर तलाशी ली गयी. इसके बाद एक युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से पिस्टल जब्त की गई. इस कार्रवाई में पुलिस ने पिस्टल सहित बुलेट गाडी कुल १ लाख ६० हजार रुपयों का माल जब्त किया गया. इस कार्रवाई में पुलिस ने आसीर कॉलोनी निवासी शेख अलीमुद्दीन शेख शहाबुद्दीन व पैराडाइलज कॉलोनी में रहनेवाले मोहम्मद मुस्तकीन मोहम्मद मुमताज को हिरासत में लिया.यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह, पुलिस उपायुक्त शशिकांत सातव के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक आसाराम चोरमोले, एपीआई महेश इंगोले, पुलिस कर्मी शेखर गेडाम, सुभाष पाटील, रोशन वर्हाडे, उमेश भोपते, नंदकुमार धनवटे, चालक दिनेश तवले ने की.

Related Articles

Back to top button