-
तपोवन गेट के पास की घटना
-
रात के वक्त होटल बंद कराने को लेकर हुआ था विवाद
अमरावती प्रतिनिधि/दि.29 – देर रात तक होटल शुरु रहने के कारण पेट्रोलिंग पर रहने वाले पुलिस कर्मचारी ने होटल बंद करने का कहा. इस बात से नाराज दो आरोपियों ने पुलिस को गालियां देते हुए झारे से हमला कर दिया. इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. यह घटना गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के तपोवन गेट के पास घटी.
अरविंद रामचंद्र बोदुले (39, महात्मा फुले नगर, नवसारी) व श्रीकृष्ण विश्वासराव धाकडे (40, वडाली) यह दोनों गिरफ्तार किये गए आरोपियों के नाम है. गाडगे नगर में कार्यरत पुलिस कर्मचारी दिलीप निलकंठ अतकरे (56) की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ दफा 353, 332,186, 188, 294, 34, 51 ब के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है. पुलिस कर्मचारी दिलीप अतकरे ने पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि वे रात के समय सीआर वैन क्रमांक एमएच 27/एए 193 से पेट्रोलिंग करते हुए तपोवन गेट परिसर में गए.देर रात होने के बाद तपोवन गेट के पास स्थित सावजी भोजनालय के सामने गाडी पर नाश्ते की दुकान शुरु थी. इस समय दुकान चालकों से दुकान बंद करने को कहा. इस बात से नाराज हुए दोनों आरोपियों ने कहा कि दुकान बंद कराने के लिए हमारी ही दुकान दिखती है क्या, ऐसा कहते हुए पुलिस को गालियां दी और बडे झारे से दिलीप अतकरे पर हमला किया. इस शिकायत के आधार पर गाडगेे नगर पुलिस ने आरोपी अरविंद बोदुले और श्रीकृष्ण धाकडे को गिरफ्तार करते हुए होटल का गैस सिलेंडर व झारा बरामद कर लिया है.