अमरावतीमुख्य समाचार

३०० लोगों पर पुलिस का चला हंटर

नियमों का पालन नहीं करने पर कार्रवाई

अमरावती/दि.२३- शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेज से बढ़ रही है. बावजूद इसके लोग कोरोना महामारी को हलके में लेते हुए नजर आ रहे है. जिसके चलते प्रशासन की ओर से दंडात्मक कार्रवाई करना शुरू किया है.
मंगलवार को पुलिस प्रशासन की ओर से शहर के अलग-अलग हिस्सों में लॉकडाऊन बंदोबस्त के दौरान नियमों का पालन नहीं करनेवाले ३०० लोगों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की. इनमें २९५ लोगों पर मास्क नहीं बांधने सहित चार लोगों पर भीड़ इक_ा करने तथा एक दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर दंडात्मक कार्रवाई की गई है. यहां बता दें कि कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला, स्वास्थ्य और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट नजर आ रही है. पुलिस प्रशासन ने शहर के पंचवटी चौक, राजकमल चौक, इर्विन चौक, विलासनगर रोड सहित अन्य इलाकों में कड़ा बंदोबस्त लगाकर रखा हुआ है. यहां पर प्रत्येक आने और जानेवाले वाहनों की जांच की जा रही है. यदि वाहनों पर मास्क अथवा बेवजह घर से बाहर निकलने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. उल्लेखनीय रहे कि शहर में दोपहर ३ बजे के बाद से कड़ा लाकडाउन लगाया गया है.

Related Articles

Back to top button