संचारबंदी का उल्लंघन करनेवालों पर चल रहा पुलिस का हंटर
-
बीते एक माह में वलगांव पुलिस ने ३० लोगों पर की कार्रवाई
-
पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में लगातार हो रही कार्रवाईयां
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१९ – एक तरफ कोरोना का ग्रहण लोगों का पीछा छोडने का नाम नहीं ले रहा है. जिसके चलते पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में आनेवाले सभी थाना क्षेत्रों के हालात बिगडते जा रहे है. इन हालातों में संचारबंदी के नियमों का कडाई से पालन करने को लेकर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह (Dr. Aarti Singh) की ओर से कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये है. जिसके चलते पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में मास्क का उपयोग न करनेवाले, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करनेवालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई का हंटर चलाना शुरू किया है. यहां यह बता दें कि, कोरोना महामारी का ग्राफ तेजी से बढ रहा है.
हालात काबू में आने के बजाय और भी बिगडते जा रहे है. इस विपदा की घडी में भी लोग बेफिक्र होकर संचारबंदी के नियमों की धज्जियां उडाते हुए नजर आ रहे है. सरकारी अस्पतालों सहित निजी अस्पतालों को कोविड सेंटर में कोरोना मरीजों से भरे पडे बेड नजर आ रहे है. इन सबके बावजूद भी लोगबाग अपनी मनमानी ही करते नजर आ रहे है. मोटर साईकिल लेकर दोस्तों और परिवार के साथ बगैर किसी सुरक्षा उपाय योजना के लोग बाहर निकल रहे है. मनपा, जिला प्रशासन भी लगातार कार्रवाई करते जा रही है. फिर भी लोग समझने को तैयार नजर नहीं आ रहे. इसलिए अब दोनों महत्वपूर्ण प्रशासन के साथ पुलिस विभाग ने भी कार्रवाई का हंटर चलाना शुरू किया है.
-
वलगांव में सबसे ज्यादा पुलिस कार्रवाई
पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में आनेवाले वलगांव पुलिस की ओर से बीते महिनेभर में सबसे ज्यादा ३० लोगों के खिलाफ संचारबंदी (Curfew) के नियमों का उल्लंघन किये जाने पर कार्रवाई की है. इस संदर्भ में वलगांव पुलिस थाने के निरीक्षक आसाराम चोरमले ने बताया कि, स्थानीय पुलिस की ओर से वलगांव क्षेत्र सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में लगातार गश्त की जा रही है. जहां पर भी मास्क बांधे बगैर लोग घुमते हुए दिखाई दे रहे है, उन पर संचारबंदी उल्लंघन के अपराध दर्ज किये जा रहे है. वहीं उन लोगोें को न्यायालय में पेश किया जा रहा है. न्यायालय की ओर से नियमों का उल्लंघन करनेवालों पर दंडात्मक कार्रवाईयां की जा रही है. वलगांव थाना क्षेत्र में यह कार्रवाई लगातार चल रही है. हम किसी को भी बख्श नहीं रहे है, वहीं उनको यह समझा रहे है कि, इस महामारी की चपेट में आने से बचाव के लिए ही मास्क का इस्तेमाल करने की सलाह दी जा रही है.
-
वलगांव थाना क्षेत्र में कल शुक्रवार को १० लोगों पर कार्रवाई
वलगांव थाना क्षेत्र में कल शुक्रवार को १० अलग-अलग जगहों पर संचारबंदी के नियमों का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई की गई. यहां के कामूंजा क्षेत्र में शेख इमरान शेख साबीर को चेहरे पर मास्क न बांधते हुए और सामाजिक दूरी का पालन न करते हुए घुमते हुए पाया गया. इसके बाद पुलिस ने जब उसे हिरासत में लिया तो, उसने टालमटोल जवाब दिये. जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ धारा १८८, २६९, २७१ की उपधारा ३,४, महामारी प्रतिबंध अधिनियम ५१ ब के तहत अपराध दर्ज किया. वहीं दूसरी कार्रवाई रेवसा परिसर में की गई. यहां पर संजय शिरसाट नामक युवक मास्क न बांधते हुए और सामाजिक दूरी का पालन न करते हुए पाया गया. इसी परिसर में प्रमोद पचारे के खिलाफ भी संचारबंदी नियम का उल्लंघन करने की कार्रवाई की गई. यहीं नहीं तो रेवसा में ही सचिन चांगोले, संतोष भांगे, निरंजन भांगे, सुनील भालचक्र, शिरीष इंगोले, बबलूशाह बशीरशाह और बबलू उर्फ श्रीकांत वाकोडे, नितेश पूरी, विवेक गणोरकर के खिलाफ संचारबंदी उल्लंघन के अपराध दर्ज किये गये.
-
गाडगेनगर और फ्रेजरपुरा में भी कार्रवाई
गाडगेनगर और फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र में भी संचारबंदी के नियमों का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ लगातार कार्रवाईयां की जा रही है. शुक्रवार को फ्रेजरपुरा पुलिस ने वडाली नाका परिसर में कार्रवाई करते हुए प्रबुध्द नगर में रहनेवाले सोमेश्वर दुरल और परमेश्वर भटकर के खिलाफ मास्क व दुपट्टा न बांधते हुए तथा सोशल डिस्टंqसग का पालन नहीं करने पर कार्रवाई की गयी.
-
सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर ४० से ५० कार्यकर्ताओं पर अपराध दर्ज
जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में शुक्रवार को जिला कांग्रेस ग्रामीण कमेटी की ओर से प्याज उत्पादक किसानों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर आंदोलन किया गया था. लेकिन इस दौरान पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उडायी गयी. जिसके बाद गाडगेनगर पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम में अनिरूध्द उर्फ बबलू देशमुख, बलवंत वानखडे, वीरेंद्र जगताप, बालासाहब qहगणीकर, पंकज मोरे, हरिभाउ मोहोड, राहूल यावले सहित ४० से ५० कार्यकर्ताओं पर संचारबंदी उल्लंघन के अपराध दर्ज किये.