अमरावती/प्रतिनिधि दि. 27 – पुलिस कैद से फरार होने वाले आरोपी अमोल कुटमाटे को ग्रामीण अपराध शाखा की टीम ने चंद घंटों में हिरासत में लेकर उसकी जेल रवानगी कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को अमरावती ग्रामीण पुलिस मुख्यालय व्दारा अमरावती के मध्यवर्ती कारागृह से आरोपी को पेशी के लिए ले जाने हेतू तिवसा प्रथम श्रेणी न्यायालय में लाया गया था. यहां पर आरोपी की कोर्ट पेशी होने के बाद आरोपी का वारंट मिलना बाकी रहने से पुलिस गार्ड आरोपी के साथ न्यायालय परिसर में बैठे हुए थे. तभी आरोपी ने उसके हाथ की हथकडी निकालकर पुलिस को चकमा देकर वहां से फरार हो गया था. इस दौरान ग्रामीण अपराध शाखा की टीम अपराधियों को ढुंढने के लिए तिवसा क्षेत्र में गश्त लगा रही थी. इस समय अपराध शाखा टीम के पुलिस कर्मचारी दिपक सोनालेकर को खबर मिली कि आरोपी कैदी सार्सी खेत परिसर में छिपा हुआ है. जिसके बाद पुलिस कर्मी दिपक सोनालेकर व निलेश खंडारे ने सार्सी खेत परिसर में जाकर जाल बिछाकर आरोपी को हिरासत में लिया. उसके खिलाफ तिवसा थाने में धारा 224 के तहत अपराध दर्ज किया गया. इसके बाद आरोपी को मध्यवर्ती जेल में रवानगी की गई. यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधिक्षक डॉ.हरि बालाजी एन, अपर पुलिस अधिक्षक श्याम घुगे के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे, तिवसा के थानेदार रिता उईके के नेतृत्व में अपराध शाखा के तसलीम शेख, मुलचंद भांबुरकर, दिपक उईके, दिपक सोनालेकर, युवराज मानमोटे, अमित वानखडे, बलवंत दाभणे, चंद्रशेखर खंडारे, स्वप्नील तंवर, निलेश डांगोरे ने की.