अमरावतीमुख्य समाचार

पुलिस ने पकडी सशस्त्र सेंधमारों की अंतरराज्यीय टोली

गत रोज अंबाडा में ज्वेलरी शोरुम सहित दो दुकानों में की थी सेंधमारी

  • अपराध शाखा ने आरोपियों को नागपुर जाते समय किया गिरफ्तार

  • चोरी के माल सहित आरोपियों के पास से दो देशी पिस्तोल भी बरामद किये गये

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२२ – गत रोज मोर्शी तहसील के अंबाडा गांव में राधाई ज्वेलर्स नामक ज्वेलरी शोरुम सहित एक स्पेयर पार्ट की दुकान के शटर का ताला तोडते हुए चोरी की गई थी. इस मामले की जांच करते हुए जिला ग्रामीण पुलिस दल की अपराध शाखा ने महज कुछ घंटों के भीतर सेंधमारी की घटना को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. इसमें से एक आरोपी मुलत: मोर्शी के अंबाडा का ही निवासी है. वहीं चार अन्य आरोपी मध्यप्रदेश के निवासी पाये गये. साथ ही आरोपियों के पास से देशी बनावट वाले 2 पिस्तोल भी बरामद हुये है. जिससे यह साफ हो गया है कि, यह सशस्त्र अंतरराज्यीय गिरोह है, जो महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों में भी बडे पैमाने पर चोरी और सेंधमारी की घटनाओं को अंजाम देता है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधिक्षक डॉ. हरि बालाजी एन एवं ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस पथक द्बारा बताया गया कि, गत रोज अंबाडा गांव में सेंधमारी की घटना उजागर होते ही पुलिस ने सबसे पहले अंबाडा गांव के ही निवासी सिकंदर अली मोहम्मद अली (55) को हिरासत में लिया. साथ ही उससे बेहद कडाई के साथ पूछताछ की गई. इस समय सिकंदर अली ने अपने चार साथियों के नाम बताये और पूरे मामले की विस्तृत जानकारी दी. जिसके आधार पर अपराध पुलिस शाखा ने नागपुर में अपना जाल बिछाया. जहां पर चारों आरोपी चोरी का माल बेचने जा रहे थे. किंतु इससे पहले ही अपराध शाखा पुलिस ने साजिद खान साकेर खान (28, लायरा, तह. कुरवाई, जि. विदिशा), सलमान खान अलबक्श खान (25, बासूदा, तह. गजबसुदा, जि. विदिशा), इमरान खान जमिल बाबू खान (33, साहुरखेडी, तह. नरसिंहगढ, जि. राजगढ) तथा सैयद अकरम असद अली (32, वार्ड नंबर 18, रिलायंस पेट्रोल टैंक, भोपाल रोड, रायसेन) को 3 लाख 24 हजार 320 रुपए मूल्य की 5.572 किलो चांदी, 1 लाख 29 हजार 425 रुपए मूल्य के 25.890 ग्राम सोने के आभूषण, 28 हजार 900 रुपए मूल्य के 17 टायर तथा 3 हजार रुपए नगद सहित 5 मोबाइल, 1 देशी बनावट की रिवाल्वर, 1 देशी कट्टा, 3 जिंदा कारतुस तथा 1 बोलेरो वाहन के साथ अपनी हिरासत मेें लिया. साथ ही सभी आरोपियों को अगली कार्रवाई हेतु मोर्शी पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस अब आरोपियों से कडी पूछताछ करते हुए इस बात का पता लगा रही है कि, इस गिरोह ने अमरावती जिले में अब तक कहा-कहा पर चोरी व सेंधमारी की घटनाओं को अंजाम दिया है.
यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक डॉ. हरि बालाजी एन, अप्पर पुलिस अधिक्षक श्याम घुगे के मार्गदर्शन तथा अपराधा शाखा के पुलिस निरिक्षक तपन कोल्हे के नेतृत्व में पीएसआई विजय घरड व पीएसआई आशिष चौधरी के पथक द्बारा की गई है.

Related Articles

Back to top button