अमरावतीमुख्य समाचार

पुलिस अधिक्षक ने पीडित परिवार को सौंपा ५० लाख का चेक

कोरोना संक्रमित पुलिस कर्मचारी की मौत हुई थी

अमरावती प्रतिनिधि/दि. १५ – ग्रामीण पुलिस विभाग के मुख्यालय में कार्यरत पुलिस हेडकाँस्टेबल शरद गोविंद मानेकर को कोरोना संक्रमण हुआ था. उनपर सुपर मल्टी स्पेशालिटी अस्पताल मे इलाज जारी था. उस दौरान २२ सितंबर को उनका निधन हो गया. इसपर पीडित परिवार को पुलिस अधिक्षक डॉ.हरि बालाजी एन के हस्ते ५० लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया. राज्य सरकार ने कोरोना योध्दाओं के लिए कोरोना संक्रमण से मरने पर ५० लाख रुपए का पैकेज देने की घोषणा की थी. इस दौरान कोरोना संक्रमित हुए हवालदार शरद मानेकर का निधन होने पर उनकी पत्नी निलिमा शरद मानेकर को पुलिस अधिक्षक डॉ.हरिबालाजी एन के हस्ते ५० लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया. यह चेक वितरित करते समय कार्यालयीन अधिक्षक किशोर शेंडे, पुलिस निरीक्षक रविंद्र शिंदे प्रमुख रुप से उपस्थित थे.

Back to top button