पुलिस कर्मियों को दी गई आदरांजली
-
पुलिस मुख्यालय के मैदान पर हुआ स्मृति दिन कार्यक्रम
-
जांबाज पुलिस कर्मियों के बलिदान को किया गया याद
अमरावती/प्रतिनिधि दि.21 – शहर के पुलिस मुख्यालय परिसर में गुरुवार की सुबह देश की सुरक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिस कर्मियों को सलामी देने के साथ ही उनकी याद में पुलिस स्मृति दिन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर 15 जनवरी 2011 में शहीद हुए पुलिस उपनिरीक्षक संजय चौगुले की पत्नी विजयालक्ष्मी चौगुले सहित डीआईजी चंद्रकिशोर मीना, पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह, पुलिस उपायुक्त विक्रम साली, ग्रामीण पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल, ग्रामीण अपर पुलिस अधिक्षक शशिकांत सातव सहीत अन्य अधिकारी मौजूद थे.
पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए शहीद जांबाज पुलिस कर्मियों के कार्यों को याद किया. इसके बाद सलामी शोक शस्त्र, शहीदों का नाम व वाचन, स्मृति स्तंभ पर पुष्पचक्र अर्पण, जनरल सेल्यूट सलामी, स्मृति प्रित्यर्थ तीन फेरियां, मानवंदना व लालपोस्ट सलामी का आयोजन किया गया. इस दौरान पुलिस स्तंभ को पुष्पचक्र अर्पित कर वीरगती प्राप्त करने वाले 377 शहीद अधिकारी/ जवानों के नाम का वाचन किया गया. गाडगे नगर विभाग की सहायक पुलिस आयुक्त पूनम पाटील व राजापेठ के सहायक पुलिस आयुक्त भारत गायकवाड ने नामों का पठन किया. इस अवसर पर पुलिस महकमे के अधिकारी व कर्मचारी बडी संख्या में मौजूद थे.