मुख्य समाचारवाशिम

एसटी की खाली जगह पर पुलिस क्वॉटर्स!

दशकों से जमीन का उपयोग नहीं

* केंद्रीय कार्यालय ने मांगी जानकारी
नागपुर /दि.7- राज्य परिवहन निगम की वर्षो से अनुपयोगी पडी जमीन पर शासन पुन: कब्जा करने की तैयारी कर रहा हैं. खबर है कि एसटी की खाली जमीन पर राज्य सरकार पुलिस कर्मियों के रहने हेतु क्वॉटर बनाएगी. इसकी तैयारी शुरु हो जाने की जानकारी हैं. राज्य सरकार ने एसटी के केंद्रीय कार्यालय मुंबई से पूरे राज्य में खाली पडी एसटी की जमीन की जानकारी मांगी थी. नागपुर सहित डिपो से एसटी की खाली जमीनों की जानकारी भेज दी गई हैं. मोटे तौर पर पूरे महाराष्ट्र में एसटी निगम की करीब 4500 एकड जमीन प्रदेश सरकार अधिगृहीत कर सकती हैं.
* निगम पर आरोप
एसटी निगम पर लापरवाही के आरोप लगाए जा रहे हैं. उनका कहना है कि एसटी निगम अपनी खाली पडी जमीन पर शॉपिंग कॉम्पलेक्स या अन्य गतिविधि का संचालन कर कमाई कर सकता था. यात्रियों की सुविधाओं के लिए भी जगह का उपयोग हो सकता था. किंतु निगम की लापरवाही से अब एसटी की जमीन सरकार के पास चली जाएगी. कहा जा रहा है कि एसटी अधिकारियों की लापरवाही ने यात्रियों की सुविधा पर भी कैची चला दी हैं. नागपुर विभाग में एसटी की 10 से 12 जगह हैं जिसका इस्तेमाल नहीं हो रहा. खाली जमीनों को एसटी महामंंडल अब हैंडओवर करेगा. इससे पहले भी जमीन की 30 वर्ष की लीज की अवधि एसटी निगम पूर्ण कर चुका हैं.

Related Articles

Back to top button