जुए अड्डे पर पुलिस का छापा,१० गिरफ्तार
आठ मोबाईल, पांच दुपहिया सहित ४ लाख का माल जब्त
अमरावती/दि.९– मोर्शी पुलिस थाना अंतर्गत शनिवार को चिंचपुर खेल परिसर में खेले जा रहे जुए अड्डे पर ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए १० जुआरियों को हिरासत में लिया. उनके पास से ८ मोबाईल, पांच दुपहिया, नगद ६० हजार २०५ रुपयों सहित ४ लाख २३ हजार २०० रुपयों का माल जब्त किया गया.
यहां मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण अपराध शाखा की टीम को खबर मिली थी कि मोर्शी पुलिस थाना क्षेत्र में जुआ खेला जा रहा है. जिसके आधार पर पुलिस ने चिंचपुर खेत परिसर में छापामार कार्रवाई की. इस दौरान १० जुआरियों को पकडा. इनमें मोर्शी निवासी विलास बुरंगे, रंजीत अग्रवाल, गजानन फंदे, धनराज बडोदेकर, पिंपलखुटा निवासी ज्ञानेश्वर मुल्हार, रिद्धपुर निवासी बबन वानखडे, अंबाडा निवासी शेख वकील शेख रहीम, अमरावती निवासी किशोर करवडकर, मोर्शी निवासी हरिदास फंदे, अमरावती के सुखदेव इंगले का समावेश रहा. यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ. हरीबालाजी एन., अपर पुलिस उपअधीक्षक श्याम घुगे, ग्रामीण अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे के मार्गदर्शन में पीएसआई सूरज सुसतकर, दीपक सोनालेकर, युवराज मानमोठे, अमित वानखडे, चेतन दूबे ने की.